असुविधा से परेशान छात्र बैठे धरने पर, मांगे पूरी न होने पर स्कूल छोड़ने की चेतावनी

0
366

झाबुआ। मोरडुंडिया गांव के एकलव्य आवासीय विद्यालय में सुरक्षा और पानी की असुविधा से परेशान विद्यार्थी अपनी मांगों के चलते धरने पर बैठ गए हैं। मांगे पूरी न होने पर विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ने की चेतावनी दी है। वहीं एक अन्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने डीपीसी से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
If the student is disturbed by the inconvenience, if the demands are not completed, the warning of leaving school
बता दें कि शिक्षा को लेकर आदिवासी झाबुआ जिले में करोड़ों का बजट आवंटित होने के बावजूद यहां के विद्यार्थी असुविधा और अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ने को मजबूर है। यहां दो अलग-अलग स्थानों पर अव्यवस्था के खिलाफ विद्यार्थियों ने हल्ला बोल दिया है। मोरडुंडिया गांव के एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी संस्था परिसर में सुरक्षा और पानी जैसी सुविधाओं से वंचित हैं।

संस्था प्रबंधन द्वारा आला अधिकारियों से सुविधाओं की मांग के बाद भी कोई निराकरण नहीं किया गया, जिससे परेशान विद्यार्थियों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी और मांगों को लेकर परिसर में ही धरने पर बैठ गए। वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि परिसर में आए दिन सांप भी निकलते हैं। अधूरे निर्माण और सुविधाओं को लेकर हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रिवाइज टैंडर कॉल कर जल्द समस्या का निराकरण किये जाने का दावा किया है।

स्कूलों में असुविधा और अव्यवस्था का दूसरा मामला जिला मुख्यालय से सटे पिलियाखदान गांव का है, जहां शासकीय स्कूल के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों ने शिक्षकों की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच डीपीसी से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। डीपीसी ने शिक्षकों की कमी और बाकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है।