अगर आप जाना चाहते हैं बाबा के दर्शन करने तो 27 अप्रैल से शुरू हो रही है बुकिंग

0
438

जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकटों के लिए 27 अप्रैल से एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर की सेवाएं देने वाली निजी कंपनियों की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। 28 जून से शुरू हो रही बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने एडवांस पंजीकरण करवा लिया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर उमंग नरूला ने गुरुवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान राज्यपाल को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ के लिए दो निजी कंपनियां सेवाएं देंगी। इसमें एक यात्री का एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 1600 रुपये होगा। तीसरी कंपनी पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम के लिए अपनी सेवाएं देगी। इसमें एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 2751 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि एयर सर्विसेज ट्रैफिक रेगुलेशन के पैरामीटर के तहत स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग के लिए कंपनियों को लिंक श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से दिया जाएगा। आनलाइन बुकिंग के साथ ही हेलीकॉप्टर सर्विसेस द्वारा नियुक्तआॅपरेटर व टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन 27 अप्रैल से एडवांस बुकिंग करेंगी।

हेलीकाप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बैंकों से एडवांस पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं होगी। उनकी टिकटों को ही यात्रा पर्ची माना जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने साफ किया है कि बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। सीईओ ने सभी हेलीकॉप्टर सर्विसेज वालों को सलाह दी है कि वे नियमों का पूरा पालन करें।