मुंबई। मीरा भार्इंदर, रामेश्वर शिव मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रािम एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा कनकिया शिव मंदिर से निकली और रामेश्वर शिव मंदिर, बाला साहेब मैदान होते हुए मीरा भार्इंदर पहुंची।
Importance of Shrimadbhavta by taking out Kalash Yatra
इस कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कथा के पहले दिन प्रवचनकर्ता श्री शिवनंदन गोस्वामीजी महाराज ने श्रोताओं को कलश यात्रा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में जब कहीं भी श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ होता था तो कलश यात्रा दूर-दूर तक निकाली जाती थी ताकि सभी लोगों को पता चल जाए कि इस जगह पर कथा का शुभारंभ हुआ है। जिसे लोग सुनकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
रामेश्वर शिव मंदिर के संस्थापक श्री रमेश डी शोडा, श्री अमित सिंहलूर बाहुबलि (सलाहकार), डॉ. अनीता ठक्कर सलाहकार, रंजना मोकल, गणेश आर, भक्ति सचदेव, शीला शर्मा, प्रीती गडा, हेमलता सोनी, वनजा नायडू, इंदिश कुसुमा, भूषण सिंह व गीता सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।