किसान आंदोलन के मद्देनजर पीएम मोदी के आवास पर मंत्रियों की अहम बैठक चल रही

0
184

TIO NEW DELHI

किसान आंदोलन के मद्देनजर पीएम मोदी के आवास पर मंत्रियों की अहम बैठक चल रही है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल भी मौजूद हैं।

किसान बोले- आज सिर्फ कानून रद्द करने की बात होगी
उधर, किसानों ने कहा है कि सरकार बार-बार तारीख दे रही है। ऐसे में सभी संगठनों ने फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है। किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, सिर्फ कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी।

8 दिसंबर को भारत बंद का अल्टीमेटम
इससे पहले शुक्रवार को किसानों ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे। किसानों ने सभी टोल प्लाजा पर कब्जे की भी चेतावनी दी है।शुक्रवार को किसानों की मीटिंग के बाद उनके नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने कहा- आने वाले दिनों में दिल्ली की बची हुई सड़कों को भी ब्लॉक करेंगे। किसान संगठन आज मोदी के पुतले भी जलाएंगे।

इस वक्त चिल्ला बॉर्डर से आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है। इससे पहले दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा यह सरकार किसान विरोधी है। सरकार जमाखोरी को बढ़ावा देना चाहती है। किसान कई दिनों से सड़कों पर हैं, सरकार क्यों किसानों की बात नहीं सुन रही।

कांग्रेस किसानों के आंदोलन का पूरी तरह समर्थन करती है। उनका कहना है कि किसानों की मांगों को संसद में उठाया जाएगा। पार्टी हर तरह से किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने किसानों द्वारा 8 तारीख को भारत बंद के एलान पर कहा कि भारत बंद में शामिल होने का निर्णय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का है। उनके निर्णय के बाद ही भारत बंद में शामिल होने का फैसला किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी गेट स्थित धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ सरकार की बुद्धि शुद्धि हेतु हवन किया। साथ ही 2 मिनट राकेश टिकैत के साथ अकेले में वार्ता की।


गाजीपुुर बॉर्डरः गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद

किसानों के प्रदर्शन के चलते एनएच 24 पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर एक तरफ से बंद रहेगा। यहां गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता किसानों के बैठने की वजह से बंद है। इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का निवेदन है कि एनएच-24 पर जानें से बचें और दिल्ली जाने के लिए अप्सरा बॉर्डर/भोपरा/डीएनडी का उपयोग करें।