नए विवाद में फंसे इमरान खान

0
127

TIO NEW DELHI

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नए विवाद में फंस गए हैं। उनका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें पीटीआई प्रमुख किसी महिला के साथ गंदी बातें करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि किसी ने अभी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इमरान खान के विरोधियों को एक और मौका मिल गया है। यह पाकिस्तान का आज का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। पाकिस्तानी मीडिया के एक धड़े ने दावा किया है कि यह ऑडियो क्लिप पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय से लीक किया गया है।

ऑडियो क्लिप दो भाग में है, जिसे पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। ऑडियो क्लिप में इमरान खान नाम के शख्स को एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है।इमरान खान समर्थकों का कहना है कि यह सत्ता में बैठे लोगों की साजिश है। इमरान खान के समर्थक मान रहे हैं कि उनके प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ऐसे कई फर्जी मामले सार्वजनिक किए गए हैं। इसमें सेना भी शामिल है। इमरान खान और उनकी पार्टी को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए इस तरह की साजिशें रची जा रही हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसका जबरदस्त चर्चा हो रही है। डेली पाकिस्तान के अनुसार, एक फेसबुक वीडियो में पत्रकार मंसूर अली खान ने दावा किया कि वह लीक हुए ऑडियो में अज्ञात महिला के बारे में जानता है, लेकिन उसका नाम लेने से परहेज करता है। पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने कहा, ‘कथित सेक्स कॉल लीक मामले में इमरान खान इमरान हाशमी बन गए हैं।’ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है। पीटीआई नेता डॉ अर्सलान खालिद ने कहा, पीटीआई अध्यक्ष के राजनीतिक विरोधी नकली ऑडियो और वीडियो बनाने से परे नहीं सोच सकते हैं।