इमरान अपनाएंगे मितव्ययी शैली, पीएम आवास को बनाएंगे यूनिवर्सिटी, रहेंगे तीन बेडरूम के घर पर

0
189

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए बने प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए खुद की सुविधाओं में कटौती करने की पहल की है। इमरान खान ने कहा है कि वह पीएम आवासा की बजाय सैन्य सचिव के लिए बने तीन बेडरूम वाले घर में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम आवास की इमारत का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए किया जाएगा।
Imran will adopt the thrifty style, the PM will make the housing a university, at the house of three bedrooms
पीएम इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में अमीरों और गरीबों की लाइफस्टाइल में फासला लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह शासन की मितव्ययी शैली को अपनाएंगे।  वह अपने और देश के खर्चे को कैसे घटाएंगे इस बारे में अपनी योजनाएं बताते हुए खान ने कहा, ‘मैं 524 की जगह दो लोगों को रखूंगा। मैं तीन बेडरूम वाले आवास में रहूंगा।

मैं दो कार रखूंगा क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने मुझे बताया है कि मेरी जान को खतरा है। मैं बानीगाला नहीं छोड़ना चाहता था लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। खान ने कहा उनकी सरकार बाकी बुलेट प्रूफ कारों को नीलाम करेगी और कारोबारियों को उसे खरीदने का न्योता दिया।

खान ने कहा कि प्रधानमंत्री निवास में 524 सेवक और 80 कार है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री यानि मेरे पास 33 बुलेटप्रूफ कारें भी हैं। उड़ने के लिए हेलिकॉप्टर और विमान भी हमारे पास है। हमारे यहां गवर्नर का विशाल आवास है और हर कल्पनीय आराम की चीजें हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक तरफ हमारे पास अपने लोगों पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं है और दूसरी तरफ हमारे यहां कुछ लोग ऐसे तरह रहते हैं जैसे औपनिवेशिक स्वामी रहते थे।’

पूर्व की सरकारों पर अटैक करते हुए इमरान ने कहा, ‘पाकिस्तान के इतिहास में हमने इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामना कभी नहीं किया। हमारा कर्ज का बोझ 28 हजार अरब रुपये है। अपने समूचे इतिहास में हम इतने ऋणग्रस्त कभी नहीं रहे, जितना पिछले 10 वर्षों में हो गए हैं।’ खान ने कहा, ‘हमारे कर्ज पर जो ब्याज हमें चुकाना है वह इस स्तर तक पहुंच गया है कि हमें अपनी देनदारियों का भुगतान करने के लिए और कर्ज लेना होगा। हमारी बाहरी कर्ज देनदारियां उस स्तर तक पहुंच गई हैं कि हमें इस बात पर विचार करना है कि हम कैसे उससे जूझने जा रहे हैं।’