इस्लामाबाद. पाकिस्तान के आम चुनाव में दो दिन बाद वोटिंग होगी। डॉन के सर्वे में सामने आया है कि 18-29 साल के करीब 70% युवा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान के पक्ष में हैं। इनमें 33.66% ऐसे वोटर शामिल हैं, जिन्होंने 2013 में नवाज शरीफ की सरकार चुनी थी। इस बार इमरान प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। कई शहरों में हुए सर्वे के दौरान 85.45% लोगों ने कहा कि वे पीटीआई को वोट दे सकते हैं।
Imran’s party in Pak elections, Nawaz’s party will suffer loss
यह आंकड़ा पीएमएल-एन को वोट देने वालों से 76% ज्यादा है। हालांकि, 34.27% लोग मिलिट्री और 28% वोटर चुनाव में ज्यूडिशियरी का दखल मानते हैं, जो इमरान के खिलाफ भी जा सकता है।
पंजाब इसलिए अहम :पंजाब की 141 सीटों में से 14 लाहौर में हैं। यहां इमरान की पार्टी पीटीआई नवाज के किले में सेंध लगाने की तैयारी में है। यहां सबसे हॉट सीट लाहौर-9 है। जिस पर इमरान का मुकाबला पीएमएल-एन नेता और पूर्व रेलवे मंत्री साद रफीक से है।
साद ने पिछले चुनाव में इमरान को हराया था। इमरान पिछले तीन चुनावों से पंजाब में जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इमरान इस बार पांच सीटों- लाहौर-9, मियांवाली, बन्नू, कराची पूर्व-2 और इस्लामाबाद-2 सीटों से चुनाव मैदान में हैं। पंजाब में 6.6 करोड़ मतदाता हैं। यहां से पिछले 46 साल में पांच प्रधानमंत्री बने हैं।