मप्र में एक ऐसा गांव जहां 400 साल से एक भी बच्चे ने नहीं लिया जन्म

0
552

राजगढ़। इसे आस्था कहें या अंधविश्वास यह समझ से परे है। दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक ऐसा गांव है जहां लगभग 400 सालों से एक भी बच्चे ने जन्म नहीं लिया है। इसके पीछे ग्रामीणों का मानना है कि यह गांव श्रापित है और भगवान नहीं चाहते कि यहां कोई बच्चा जन्म ले।
In a village where no single child was born for 400 years
राजगढ़ जिले में स्थित सांक श्याम जी गांव के निवासी मानते हैं कि गांव पर एक अभिशाप है जो बच्चों को जन्म देने के लिए महिलाओं को गांव की सीमारेखा से बाहर जाने के लिए मजबूर करता है। उनका मानना है कि अगर कोई भी महिला गांव में बच्चे को जन्म देने की कोशिश करती है, तो बच्चा या तो विकृत हो जाएगा या फिर मां या बच्चे में से कोई एक मर जाएगा।

गांव के बुजुर्गों ने दावा किया कि 16 वीं शताब्दी में जब गांव में देवताओं द्वारा एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा था, तो एक महिला गेहूं पीस रही थी, जिसके कारण देवता विचलित हो गए और क्रोध में आकर उन्होंने गांव को श्राप दिया कि इस गांव में कोई भी महिला बच्चों को जन्म देने में सक्षम नहीं होगी।

गांव के सरपंच नरेंद्र गुर्जर का इस बारे में कहना है कि करीब 90 प्रतिशत डिलीवरी अस्पतालों में होती है। यहां तक कि आपात स्थिति के मामलों में भी गांव के बाहर ही डिलीवरी कराई जाती है। ऐसा माना जाता है कि गांव में बन रहे मंदिर का निर्माण किसी महिला द्वारा बाधित किया गया था। जिसके बाद से यह गांव आज तक इस अभिशाप को झेल रहा है।

गांव के बाहर बना है एक कमरा
तभी से गांव वालों का मानना ??है कि यह पूरा गांव श्रापित है जिसके चलते आज भी महिलाएं गांव में बच्चों को जन्म नहीं देती हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक कमरा भी बनाया हुआ है, जहां आपात स्थिति में महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देती हैं।