देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार, 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए

0
298

TIO NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। इस दौरान 687 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। इस तरह देश में कोविड-19 से 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 6,35,757 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोविड-19 से अब तक 25,602 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा में कोरोना के 718 नए मामले रिपोर्ट किए गए
ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कल राज्य में कोरोना वायरस के 718 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,110 हो गई। वहीं, ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 5,124 है। विभाग ने बताया कि राज्य में कल तक कुल 3,69,738 परीक्षण किए गए हैं।

कोरोना के मामले 10 अगस्त तक 20 लाख के पार हो जाएंगे, सरकार ठोस कदम उठाए: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।

अब तक 1,30,72,718 नमूनों की जांच की गई: आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 16 जुलाई तक भारत में कोविड-19 के 1,30,72,718 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से 3,33,228 नमूनों की जांच कल की गई।

ब्राजील में कोरोना के मामले 20 लाख के पार, 76000 लोगों की मौत
ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 76,000 हो गई है। ब्राजील में कोविड-19 का पहला मामला मई में सामने आया था। संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और 76,000 लोगों की इससे जान गई है।

कोरोना वायरस टीके के संबंध में अच्छी खबर
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने बताया कि कोरोना वायरस टीके के संबंध में अच्छी खबर मिल रही है। उन्होंने बताया कि मॉडर्ना द्वारा जिस टीके का परीक्षण किया जा रहा है उसके शोध में शामिल 45 लोगों पर अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। जुलाई के अंत तक इस टीके का तीसरे चरण का परीक्षण होने की उम्मीद है जिसमें 30,000 लोगों को शामिल किया जाएगा। मैकनेनी ने बताया कि कोविड-19 की उपचार पद्धति के संबंध में भी उत्साहजनक जानकारी मिली है।

 

16 नए मरीज मिले, कोलारस विधायक का नौकर भी पॉजिटिव

शिवपुरी।  : कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है। गुरुवार को कुल 16 मरीज सामने आए हैं। इस तरह आंकड़ा बढ़कर 207 तक पहुंच गया है। इनमें कोलारस विधायक का नौकर पॉजिटिव आ गया है तो वहीं एचडीएफसी बैंक के 3 कर्मचारी आज फिर पॉजिटिव मिल गए हैं। उनके संपर्क में आया 1 ग्राहक भी पॉजिटिव हो गया है। जिला अस्पताल की एक नर्स पॉजिटिव आई हैं तो दूसरी तरफ जिला अस्पताल में तैनात चाइल्ड लाइन के कर्मचारी का बेटा भी पॉजिटिव आ गया है।

विवेकानंद कॉलोनी में जो पिता पुत्र पॉजिटिव आए थे उनके अशोक बिहार में रहने वाली पुत्र की चाची और उनकी बेटी पॉजिटिव आई है। इधर शहर के खुड़ा पर भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। आज शहर की सामाजिक संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी के एक प्रमुख पदाधिकारी का बेटा पॉजिटिव आया है।

 

ग्वालियर  : कोरोना मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर, नर्सेस एवं पैरामेडिकल स्टाफ पर भी कोरोना अब अटैक कर रहा है। चिंता की बात यह है कि कोरोना अस्पताल से अब योद्धाओं (मेडिकल स्टाफ) के घरों तक पहुंचने लगा है। ऐसे में मेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ परिजन के लिए भी चिंता बढ़ गई है। जिले में अब तक 9 डॉक्टर एवं 15 नर्सेस सहित निजी अस्पतालों के करीब 25 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। जबकि तीन डॉक्टरों के परिजन भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

कब कौन कैसे हुआ संक्रमित

संस्थानः जयारोग्य अस्पताल

संक्रमितः मेडिसिन विभाग के दो जूनियर डॉक्टर, एक इंटर्न, एक रेसीडेंट। वहीं न्यूरोलॉजी के एक रेसीडेंट, न्यूरोसर्जरी के फिजियोथैरेपिस्ट एवं दंत रोग विभाग के एक रेसीडेंट कोरोना के शिकार हुए हैं।

कारणः तीन डॉक्टर तो कोरोना वार्ड या कोल्ड ओपीडी में ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हुए हैं। जबकि एक मंदसौर से लौटने पर संक्रमित मिला था। न्यूरोलॉजी एवं दंत रोग विभाग में ओपीडी चालू है। ऐसे में किस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं यह बताना मुश्किल है।

संस्थानः कुलैथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मुरार प्रसूति गृह की चिकित्सक

संक्रमितः खेड़ापति निवासी पत्नी मुरार प्रसूति गृह में चिकित्सक हैं, जबकि पति कुलैथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक हैं। पत्नी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पति भी संक्रमित पाए गए हैं। पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों बच्चों की जांच कराई गई, जिसमें वह भी संक्रमित पाए गए हैं।