जयपुर में हुआ ‘द ट्रुथ बिहाइंड ऑन एयर’ का विमोचन

0
391
राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह सहित सुधी साहित्यकारों और वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में किताब का विमोचन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन क़लमकार मंच द्वारा जयपुर के ज्ञान विहार विश्व विद्यालय के कालिंदी सभागार में किया गया। आयोजन में ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चेयरमेन  व साहित्यकार सुनील शर्मा ने किताब पर बात करते हुए कहा कि इसमें पत्रकारिता का जीवंत दस्तावेज़ है।
ये किताब भारत की TV पत्रकारिता को समझने का एक बेहतरीन नज़रिया देती है और मैं इसे पत्रकारिता की बेहतरीन किताबों में से एक मानता हूँ। इस किताब से पुष्पेन्द्र ने मेरा दिल जीत लिया। हमें पत्रकारिता की दिशा बदलने के लिए कई-कई पुष्पेन्द्र चाहिए जो सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के मिशन पर हैं। किताब के लिए अतिथियों ने सम्मानित भी किया। विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार ऋतुराज, नंद भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ईश मधु तलवार, प्रेमचंद गांधी, निशान्त मिश्र सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।