कर्नाटक में भाजपा को मिला सरकार बनाने का न्योता, विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

0
386

बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा नतीजे आने के बाद जारी उठा-पटक के बीच राज्यपाल वजु भाई वाला ने बुधवार देर शाम भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया है। खबरों के अनुसार येदियुरप्पा को 21 मई तक बहुमत साबित करने के लिए कहा गया है। राज्यपाल के इस निर्णय के विरोध में कांग्रेस ने रात में ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया।
In Karnataka, the BJP got the invitation to form a government, the Congress reached the Supreme Court in protest
इस घटनाक्रम से पहले कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर 117 विधायकों की सूची सौंपी है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान हुआ था, इस हिसाब से बहुमत के लिए 112 विधायकों का समर्थन ही चाहिए। इधर भाजपा को न्योता मिलने के बाद पूरे राज्य में पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा को न्योता दिए जाने के बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि राज्यपाल सिस्टम सही करें, गुजराती बिजनस न करें। वहीं, उन्होंने सवाल किया कि येदियुरप्पा ने कहा था कि मैं शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा, क्या अब वह ऐसा करेंगे? कुमारस्वामी ने कहा कि हम इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे। येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का नहीं 3 दिन का समय मिलना चाहिए।