श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बाडिगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। कहा जा रहा है कि इन आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन के कई शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर सदाम पद्दार और उसके दो साथियों बिलाल मौलवी और आदिल को मुठभेड़ में मार गिराया है।
In Shopian, the security forces killed a huge success, the dreaded three militants, the professor also piled up
यही नहीं सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकवाद का रास्ता पकड़ने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रफेसर मोहम्मद रफी को भी ढेर कर दिया है।
सदाम पद्दार हिज्बुल का शीर्ष आतंकी कमांडर था और वह बुरहान वानी ब्रिगेड में शामिल एकमात्र जीवित हिज्बुल कमांडर था। इस एनकाउंटर के दौरान 2 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों में सेना और पुलिस के एक-एक जवान शामिल हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने कहा, ह्यतलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया, जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।