जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। यहां के दुर्सू गांव दो आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी और दोनों को ही ढेर कर दिया गया है। बीते दिनों राज्य में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच संघर्ष की खबरें सामने आ रही थीं। यहां सर्च आॅपरेशन अब भी जारी है और रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
In Sopore, encounter between security forces and terrorists continues, army has done two piles
राज्य के सोपोर जिले में शुक्रवार सुबह ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था और दोनों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि यहां के दुर्सू गांव में दो आतंकी छिपे हुए थे। दोनों को ढेर करने के बाद सुरक्षा बलों का सर्च आॅपरेशन अब भी जारी है। यहां रुक-रुककर फायरिंग हो रही है और सुरक्षा बल मुस्तैद है।
बता दें, इससे पहले कुपवाड़ा में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकियों को मार गिराया गया। कुपवाड़ा राज्य के संवदेनशील इलाकों में से एक है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्वीट करके इस एनकाउंटर की जानकारी दी थी।
वहीं राज्य के शोपियां जिले में बुधवार को सेना के सर्च आॅपरेशन के दौरान आतंकियों ने कार्रवाई में शामिल सैन्यकर्मियों पर हमला किया था। इसके अलावा आतंकवादियों ने कुलगाम में स्टेट बैंक की एक शाखा से करीब 6 लाख रुपये भी लूट लिए थे। बीते कई दिनों से ऐसे आतंकी घटनाओं की खबरें आ रही थीं।