रीवा। लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला के घर और आॅफिस पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जबलपुर लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की है। संतोष शुक्ला के रीवा की शांति विहार कॉलोनी स्थित घर, फार्म हाउस के साथ ही मंडला स्थित घर और आॅफिस पर भी छापा मारा है।
In the case of more property than income, the deputy commissioner of the Tribal Welfare Department
बता दें कि डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला मंडला में पदस्थ हैं। एक बार इनका ट्रांसफर भी हुआ, लेकिन संतोष शुक्ला एक महीने के अंदर ही वापस आ गए। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में लोकायुक्त ने शुक्ला के बंगले के कमरे सील कर दिए हैं और कर्मचारियों से पूछताछ कर दस्तावेज खंगाल रही है।
संतोष शुक्ला पर कांग्रेस कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर चुकी है और कई विवादित मामले भी चल रहे हैं। यहां तक कि उन्हें कई बार जिले से हटाने की भी मांग की गई है, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते दिनों आरटीआई के माध्यम से निकाली गई जानकारी से पता चला था कि डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला ने लाखों रुपए का गोलमाल किया है।
बताया जा रहा है कि वे रीवा के शांति विहार कॉलोनी में भाई के मकान पर रहते हैं, जहां कार्रवाई चल रही है। फिलहाल संतोष शुक्ला बंगले में मौजूद नहीं हैं। उनके कर्मचारी ने लोकायुक्त टीम को बताया कि देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद वो इलाज के लिए नागपुर गए हैं। बता दें कि आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला के भाई अशोक शुक्ला शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं।