TIO NEW DELHI
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20,903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 हो गई है, जिनमें से 2,27,439 सक्रिय मामले हैं, 3,79,892 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 18,213 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 123 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक 123 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और पांच मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 18,785 हो गई है। जिसमें से 3307 सक्रिय हैं और अब तक 435 लोगों की मौत हो चुकी है।
नागालैंड में चार नए मामले सामने आए
नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 539 हो गई है। जिसमें से 342 सक्रिय मामले हैं और 197 ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कोई मौत नहीं हुई है।
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ नौ लाख से ज्यादा
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ नौ लाख नब्बे हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 61 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
BBV152 कोविड वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने हैदराबाद की भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) के साथ मिलकर जिस वैक्सीन को बनाया है उसका नाम BBV152 कोविड वैक्सीन रखा गया है। यह पूरी तरह से स्वदेशी है।
15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है। आईसीएमआर का कहना है कि सरकार की योजना इसे 15 अगस्त तक लॉन्च करने की है। इसके लिए आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने भारत बायोटेक और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख जांचकर्ताओं को पत्र लिखकर फास्ट ट्रैक विधि से परीक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है।
बिहार में शादी के दो दिन बाद कोरोना से मरने वाले लड़के के पिता के खिलाफ मामला दर्ज
बिहार के पालीगंज में शादी के दो दिन बाद कोरोना संक्रमण से मरने वाले लड़के के पिता के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। 15 जून को शादी में शामिल होने वाले 70 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच चल रही है।