पिछले 24 घंटे में 47704 नए मामले सामने आए, 654 लोगों की मौत, भोपाल में 199 कोरोना के नए मरीज मिले

0
365

TIO NEW Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए हैं और 654 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है। जिनमें से 4,96,988 सक्रिय मामले हैं, 9,52,744 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंगलवार को 199 कोरोना के नए मरीज मिले। एक दिन पहले सोमवार को 177 मरीज मिले थे, जबकि इंदौर में 73 नए केस आए। इंदौर और भोपाल में मंगलवार को नए संक्रमितों मिलने के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा 28861 तक पहुंच गया। सोमवार को 789 नए मामले सामने आए थे। अब तक 19791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 820 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 978 एक्टिव केस हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 789 नए केस सामने आए। जबकि 659 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक इस बीमारी से 19791 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हें। ग्वालियर में 59, मुरैना में 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 28, खरगोन में 20, नीमच में 22, दमोह में 31, बडवानी में 27, मंदसौर में 17, टीकमगढ़ में 20, सागर में 12, खंडवा में 12, सीहोर में 21, रायसेन में 12, बैतूल में 10 के अलावा अन्य जिलों में भी मरीज मिले।

प्रदेश में कोरोना से सोमवार को 9 मौतें हुईं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 तक पहुंच गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राजधानी भोपाल में दस दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। प्रदेशभर में रविवार को लॉकडाउन लगाने के आदेश हैं, वहीं कुछ स्थानों पर शनिवार को भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। छतरपुर, कटनी समेत कुछ जिलों में रविवार के बाद भी लॉकडाउन लगा है।

शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंत्रिमंडल की बैठक की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुख्यमंत्री चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं।

गाजियाबाद में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ‘आठ लाख के गहने और एक लाख रुपये नकद लूटे गए हैं। आस-पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 5-6 हथियारबंद लोग थे। परिवार के लोगों ने दूर के रिश्तेदार पर संदेह जताया है।’

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तीन की मौत
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 138 और पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 97 हो गई हैं और कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 8,722 हो गई हैं। जिसमें से 1,955 सक्रिय मामले हैं और 6,670 पुलिसकर्मी अब तक संक्रमण मुक्त हुए हैं।