बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर लाखों की ठगी का लगाया आरोप, मामला दर्ज

0
439

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के मुताबिक उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

प्रसाद के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान बुदुमुरी नागाराजु के तौर पर हुई। वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला है। उसने प्रसाद के नाम पर कई बड़े बिजनेसमैन से लाखों रुपए की ठगी की है। प्रसाद ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

प्रसाद ने विशाखापट्टनम में दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया। प्रसाद ने कहा, ‘नागाराजु ने ट्रूकॉलर एप पर अपना मोबाइल नंबर एमएसके प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड कर कई उद्योगपतियों से पैसे वसूले। इसी के चलते भोले-भाले उद्योगपति उसकी चाल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। आरोपी ने सिलेक्ट टेली कंपनी से 2.88 लाख और रामाकृष्णा हाउसिंग से 3.88 लाख रुपए ठगे। कुल मिलाकर आरोपी ने अब तक 5 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। प्रसाद ने आरोपी के खिलाफ विजयवाड़ा और हैदराबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है।