भोपाल। मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह के आखिर में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सारी लाइमलाइट लूट ले गए। दिग्विजय सिंह वैसे तो विधानसभा चुनाव और पार्टी के अंदर मतभेदों को दूर करने के लिए पर्दे के पीछे से भूमिका निभाते रहे लेकिन सोमवार को शपथग्रहण समारोह के दौरान उनका एक अनोखा रूप देखने को मिला। करीब पौने तीन बजे जब मुख्यमंत्री कमलनाथ का शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम समाप्त हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डायस के एक ओर बैठे साधुओं के साथ फूलों की माला वाला खेल खेला।
In the oath ceremony of Kamal Nath, Digvijay praises Looti, played with the sadhus
दरअसल मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने उनकी ओर फूलों की माला लेकर बढ़ रहे साधुओं को नोटिस नहीं किया और वह उनसे मिले बिना ही वहां से जाने लगे। इतने में दिग्विजय उनके बीच आ गए और साधुओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे। इस प्रक्रिया में साधुओं द्वारा पुष्पवर्षा और फूलों की माला उनके ऊपर गिर गई।
दिग्विजय का यह अंदाज पहले कभी न देखा
साधुओं का आशीर्वाद लेने के बाद दिग्विजय सिंह कंप्यूटर बाबा पर दूर से माला फेंककर अपना लक आजमाने लगे जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन दिया था। अपने पहले प्रयास में वह फेल हो गए लेकिन दूसरे मौके में माला बिल्कुल सही जगह बाबा के गले में पड़ गई। समारोह में शामिल हुए लोगों ने दिग्विजय का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा था, लिहाजा वे सब खुद को इस मौके पर ठहाका लगाने से नहीं रोक पाए।
लोगों ने किया अभिनंदन
साधु-संतों भी उनके जश्न का हिस्सा बने और न सिर्फ दर्शकों बल्कि धार्मिक गुरुओं जैसे आर्कबिशप लियो कॉर्नेलियो, शहर काजी मुश्ताक अली नदवी, गायत्री शक्ति पीठ के डॉ. शंकरलाल पाटीदार और बौद्ध भिक्षु शाक्य सागर पुत्र ने भी उनका अभिनंदन किया।