नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में आरोप लगाया कि वह दूसरों के काम का क्रेडिट लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर कुछ मुट्ठीभर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि जिनके पास हुनर है, जो काम करते हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिलता बल्कि फायदा किसी और को मिलता है।
In the OBC conference, Rahul talked about Modi on the gesture: Attack: It was the government of the handful of rich
‘काम किसी का और फायदा किसी और को’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ 15 सबसे अमीर लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान में जो काम करता है, वह पिछले कमरे में छिपा रहता है…जो दर्जी का काम करता है, धोबी, बढ़ई का काम करता है, वह छिपा रहता है…काम कोई करता है और फायदा किसी और को मिलता है…यह है हिंदुस्तान की सच्चाई…हुनर किसी के पास और फायदा किसी और को।
जो काम करता है, खून-पसीना देता है, जिसके पास स्किल है, उसे हिंदुस्तान सम्मान नहीं देता है। किसान दिनभर काम करेगा लेकिन नरेंद्र मोदी के आॅफिस में किसान कभी नहीं दिखेगा। कर्ज माफ होगा तो 15 लोगों का, किसान आत्महत्या भले ही कर लें लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं होगा।’
‘हुनरमंद लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बैंकों से मदद नहीं मिलती। राहुल गांधी ने कहा, ‘कोकाकोला वाला शिकंजी बेचता था…मैकडॉनल्ड वाला ढाबा चलाता था। फोर्ड, मसेर्डीज, होंडा को किसने शुरू किया…मकैनिक थे तीनों…आप हिंदुस्तान में कोई आॅटोमोबाइल कंपनी बता दो जिसे मकैनिक ने शुरू किया हो। ऐसा नहीं है कि हिंदुस्तान में वैसे मकैनिक नहीं थे…वजह यह है कि फोर्ड के लिए बैंक के दरवाजे खुले हुए थे..लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है…जिनके पास हुनर है, उन्हें देश कुछ नहीं देता है।’