भोपाल। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी द्वारा लोकार्पित किए गए देश के पहले आॅनलाईन ‘नेता ऐपझ् पर देशभर में जमकर मतदान चल रहा है। लोग अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवारों को लोकसभा और विधानसभा में मतदान कर रहे हैं। लगभग 1 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं। खास बात यह है कि इस मतदान का परिणाम भी आॅनलाईन दिखाई दे रहा है। यदि ऐप पर भरोसा किया जाए तो अगले नव बर में होने वाले मप्र विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा में कांटे का मुकाबला है।
In the online voting on ‘Leader App’, in the BJP-Congress, the fork is fought in Madhya Pradesh
मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों पर लोग अपनी पसंद की पार्टी और प्रत्याशियों के पक्ष में अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। विधानसभा के हर सीट का परिणाम ऐप पर देखा जा सकता है। अभी तक हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी को 43.65 वोटों के साथ 117 सीटें मिल रही हैं। जबकि कांग्रेस बहुत ही मामूली अंतर से पीछे है। कांग्रेस को 43.04 वोट के साथ 105 सीटें मिल रही है।
मप्र के तीसरे दल बहुजन समाज पार्टी को 9.39 वोटों के साथ 8 सीटें मिल रही हैं। ऐप पर भरोसा किया जाए तो इन तीन दलों के अलावा मप्र में कोई अन्य दल अपना खाता खोलता नहीं दिख रहा है और न ही मप्र में अभी तक कोई ऐसा निर्दलीय उ मीदवार है जो जीतता दिख रहा हो।
लोकसभा का परिणाम
नेता ऐप के अनुसार मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को बड़ा नुकसान दिख रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में 29 में से 27 पर भाजपा जीती थीं, जबकि गुना और छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ चुनाव जीते थे। ऐप के अनुसार आज के परिणाम चौंकाने वाले है। भाजपा को कुल 20 सीटें, कांग्रेस को 8 और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में एक सीट दिखाई दे रही है।
आॅनलाईन मतदान में मप्र की जिन 8 सीटों पर कांग्रेस की जीत दिखाई दे रही है उनमें ग्वालियर, गुना, सागर, सतना, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा और धार शामिल है। जबकि बहुजन समाज पार्टी को रीवा में बढ़त मिल रही है। प्रदेश की शेष 20 सीटें भाजपा की झोली में जाती दिखाई दे रही है।