श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कई गांवों में आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया है। यहां सीआरपीएफ, सेना और राज्य पुलिस मिलकर ये अभियान चला रहे हैं। खबर के मुताबिक, पुलवामा के 20 गांवों में आतंकियों के छिपने की खबर मिली है।
In the Pulwama, information about the hideous of the terrorists came to the notice of the security forces, started the search operation
इससे पहले रविवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था। दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में कई आतंकवादी सक्रिय हैं। वहीं एक सितंबर को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही हथियारों का भारी जखीरा भी उनसे बरामद किया था। इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान की पहचान राइफलमैन शिव कुमार के रूप में हुई।
4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे
यहां हाजिन इलाके में गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ के एक दिन पहले ही आतंकियों ने शोपियां में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम पर हमला किया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
पुलिसकर्मियों की राइफल भी लूट ली थी
बुधवार शाम शोपियां के अरहामा गांव में इस हमले के बाद आतंकियों ने शहीद पुलिसकर्मियों की सर्विस राइफल भी लूट ली थी, जिसके बाद से ही सेना ने शोपियां समेत दक्षिण और उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर गहन तलाशी अभियान चलाया था।