बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में, मयंक और पुजारा ने ठोंके अर्धशतक

0
212

नई दिल्ली। ओपनर मयंक अग्रवाल (76) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 68) की शानदार हाफ सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में स्टंप्स तक 89 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली (47) नाबाद लौटे। चेतेश्वर पुजारा ने 200 गेंदों में 6 चौके लगाए, जबकि विराट कोहली ने 107 गेंदों का सामना किया और 6 चौके जड़े। दूसरे दिन जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि तेजी से रन जुटाए और आॅस्ट्रेलिया के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करे।
In the strong position on the first day of the Boxing Day Test, Mayank and Pujara scored half centuries
ओपनिंग जोड़ी का कारनामा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और इस साल छठी नई सलामी जोड़ी उतारी। विदेश में इस साल 11 टेस्ट में यह 5वीं नई शुरूआती जोड़ी थी। विहारी और अग्रवाल ने 18.5 ओवर में 40 रन बना लिए, जो गेंदों का सामना करने के मामले में टेस्ट क्रिकेट में आॅस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर 2010 के बाद से भारत की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी थी। उस समय गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29.3 ओवर खेले थे।

मयंक-हनुमा ने यूं की शुरूआत
के एल राहुल और मुरली विजय के नाकाम रहने के कारण अग्रवाल को मौका दिया गया, जिसने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए ढीली गेंदों को नसीहत दी। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली। नाथन लियोन को 8वें ही ओवर में गेंद सौंप दी गई। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे मयंक ने अपने खेल के अनुरूप बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। वहीं पहली बार ओपनिंग करने उतरे हनुमा विहारी ने खाता खोलने के लिए 22 गेंदें लीं।