पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस सांसद के बेटे की संपत्तियों पर आयकर विभाग का छापा

0
283

बेंगलूरु

आयकर (आईटी) विभाग ने गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर राव के घर और दूसरी संपत्तियों पर छापेमारी की। विभाग ने कांग्रेस सांसद आरएल जालप्पा के बेटे जे राजेंद्रन के शैक्षणिक संस्थानों पर भी छापा मारा है। टुमकुरु में परमेश्वर के परिवार द्वारा संचालित श्री सिद्धार्थ एकेडमी ऑफ हाइयर एजूकेशन (एसएएचई) पर छापेमारी हुई। परमेश्वर के भाई जी शिवप्रसाद राव और उनके पीए रमेश के घरों की भी तलाशी ली गई।

टैक्स चोरी के मामले में हो रही है कार्रवाई

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परमेश्वर और जालप्पा पर नीट परीक्षा में अनियमितता करके करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने के मामले में कार्रवाई हो रही है। इनकम टैक्स और पुलिस की टीमें कर्नाटक के 30 परिसरों में छापेमारी कर रही है, तो वहीं राजस्थान समेत अन्य राज्यों की संपत्तियों पर भी छापा मारा गया है।

टुमकुरु के दो मेडिकल कॉलेजों में हुई हेराफेरी

टुमकुरु शहर में परमेश्वर के चेयरमैनशिप वाले ट्रस्ट के दो मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा के दौरान कथित पर अनियमितता हुई थी। नीट परीक्षा में विद्यार्थियों को पास कराने के लिए कथित तौर पर परीक्षार्थियों के बदले दूसरे लोगों ने परीक्षा दी और गैर कानूनी ढंग से बड़ी रकम का लेनदेन हुआ। आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।

परमेश्वर बोले- मालूम नहीं, क्यों छापेमारी हो रही है

बेंगलूरु पहुंचे जी परमेश्वर ने आयकर विभाग की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘ छापेमारी क्यों की जा रही है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। आयकर अधिकारियों ने मुझे बुलाया है, इसलिए मैं आया हूं। मेरा परिवार शैक्षणिक संस्थानों को संचालित करने के अलावा किसी और व्यापार में शामिल नहीं है और हम आयकर का सही भुगतान करते हैं।’’ परमेश्वर ने छापेमारी के राजनीति से प्रेरित होने के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सिद्दरामैया ने छापों को बताया राजनीति से प्रेरित

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ,जनता दल (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा और कांग्रेस नेता मल्लीकार्जुन खड़गे ने छापेमारी की निंदा की है। सिद्धरामैया ने ट्वीट किया ‘‘डॉ परमेश्वर और अन्य कांग्रेसी नेताओं की संपत्तियों पर छापेमारी राजनीति से प्रेरित और गलत इरादे से की जा रही है। वे (भाजपा) केवल कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार पर वे हमारी नीतियों का सामना करने में विफल हुए हैं। हम इस तरह के हथकंडों से नहीं डरेंगे।’’