भास्कर समूह के देशभर के कई ठिकानों पर ईडी और आयकर की दबिश, केंद्रीय सरकार की नीतियों का विरोध करने पर कार्रवाई

0
738

दैनिक भास्कर पर दबिश के विरोध में संसद ठप:राज्यसभा में विपक्ष ने भास्कर ग्रुप पर छापे के विरोध में नारेबाजी की, लोकसभा में भी हंगामा; दोनों सदन स्थगित

TIO भोपाल

भोपाल। दैनिक भास्कर समूह के देशभर में फैले कई ठिकानों पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक साथ छापेमारी की। इनमें भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद के दफ्तर भी शामिल हैं। भोपाल के ई-1 अरेरा कॉलोनी स्थित भास्कर के मालिक के बंगले पर भी कार्रवाई जारी रही, वहीं दफ्तर में कर्मचारियों को बाहर ही रोक दिया गया था।

दैनिक भास्कर समूह के देशभर में फैले कई दफ्तरों पर ईडी और आयकर विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम प्रेस कांप्लेक्स समेत आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद हैं। इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है। ई-1 अरेरा कालोनी स्थित भास्कर समूह के मालिक के घर पर भी कार्रवाई जारी थी। वहीं प्रेस काम्पलेक्स स्थित हेड आफिस में सुबह ड्यूटी पर गए कई कर्मचारियों को भीतर जाने से रोक दिया गया। वे दफ्तर के बाहर ही इंतजार करते देखे गए।

भोपाल समेत जयपुर, अहमदाबाद के कार्यालयों पर भी कार्रवाई जारी है। इन छापों को दिल्ली और मुंबई की टीम संचालित कर रही है। छापे की सूचना के बाद अखबार की डिजिटल टीम को घर से ही काम करने के लिए कह दिया गया है। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।
राजस्थान में भी छापे जारी
उधर, आयकर विभाग ने भास्कर समूह के राजस्थान स्थित दफ्तर पर भी छापे मारे हैं। जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित मुख्यालय पर टीम पहुंची है। जयपुर हेड आफिस पर कार्रवाई चल रही है। यहां आयकर विभाग के करीब 35 अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं।

भोपाल में स्थित एमपी नगर में भास्कर कार्यालय और ई-1 अरेरा कॉलोनी स्थित भास्कर समूह के मालिक के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कहा जा रहा है पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने के स्वरूप यह कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जानकार बता रहे है कि संस्था के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल से कुछ पूछताछ की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। इससे कई अधिकारी परेशान हो रहे है। टीम के अंदर कई अधिकारी ऐसे है जो पूर्व में इनकम टैक्स में भोपाल में रहे हुए है। कुछ अधिकारियों के पुराने अच्छे संबंध है तो कुछ की पुरानी नाराजगी भी है। वैसे कहते है भास्कर समूह का एकाउंट डिपार्टमेंट बहुत मजबूत है पर ये तो वक्त ही बताएगा कि क्या चीजें निकलकर सामने आती है। एक अनुमान यह है कि सुधीर अग्रवाल आसानी से झुकने वालों में से नहीं है।

मानसून सत्र में दैनिक भास्कर ग्रुप पर सरकारी दबिश का मुद्दा विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया है। विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापों का विरोध किया और नारेबाजी की। इसके बाद सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में भी हंगामा हुआ, यहां फोन टैपिंग और जासूसी का मुद्दा भी उठा। लोकसभा को भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सरकारी मिसमैनेजमेंट की असल तस्वीर रखने वाले दैनिक भास्कर ग्रुप के कई दफ्तरों पर गुरुवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। विभाग की टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान स्थित दफ्तरों पर पहुंची है और कार्रवाई जारी है।

कांग्रेस बोली- सच को निर्भीकता से उजागर कर रहे मीडिया समूह को दबाने की कोशिश
भास्कर ग्रुप पर दबिश के बाद कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये देश के सच को निर्भीकता से उजागर कर रहे मीडिया समूह को दबाने की कोशिश है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छापे मीडिया को डराने का प्रयास हैं।