भोपाल। देश के जाने माने असनानी बिल्डर्स के यहां आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम ने आज अल सुबह असनानी बिल्डर्स के देश में 30 प्रतिष्ठानों समेत भोपाल के 6 ठिकानों और मकान पर एक साथ छापा मारा है। सूत्रों की माने तो असनानी बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में आशाराम बापू सहित कई अफसरों के पूंजी निवेश का खुलासा हो सकता है।
Income Tax department’s 6 builders on Asanani Builders
असनानी के करीब 6 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गयी है। आईटी विभाग के सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को असनानी बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में आशाराम बापू के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई अफसरों के पूंजी निवेश की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
असनानी बिल्डर्स के 6 ठिकानों पर शुरू हुई सुबह शुरू हुई जांच अभी भी जारी है। संभावना जतायी जा रही है कि इन छापों से बड़े पूंजी निवेश का खुलासा हो सकता है। आयकर विभाग की टीम सभी ठिकानों पर मौजूद दस्तावेज की जांच कर रही है। वहीं असनानी के ठिकानों पर आईटी छापों के खबर ने प्रशासनिक महकमे में भी हलचल मचा दी है।
खास बात यह है कि असनानी के ऊपर काफी पहले से आशाराम बापू की पूंजी से व्यापार करने का आरोप लगता रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों ने भी असनानी के प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश कर रखा है। राजधानी की एक चर्चित कॉलोनी में इन अफसरों के पूंजी निवेश की चर्चा कई दिनों से हैं। बताया जाता है कि इस कॉलोनी में काफी मंहगे और आलीशान बंगले हैं।