भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराया, कुलदीप की हैट्रिक, रोहित-राहुल का शतक;

0
368

TIO

भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा दिया। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में भारत ने पहले 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को इस मैदान पर 8 साल बाद हराया। उसे पिछली जीत 2011 में मिली थी। भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव  हैट्रिक ली। वहीं, रोहित शर्मा ने 159 और लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा वनडे कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने पहले विंडीज के शाई होप , जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है।

रोहित का 28वां और राहुल का तीसरा शतक

रोहित वनडे करियर का 28वां शतक लगाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। इससे पहले लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयर अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया।

रोहित-राहुल ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। उन्होंने वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों पूर्व ओपनर ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट वनडे में 196 रन की साझेदारी की थी।

विंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टीम इंडिया ने 2011 में विंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में 5 विकेट पर सर्वश्रेष्ठ 418 रन बनाए थे। विंडीज के खिलाफ भारत का तीसरा बड़ा स्कोर 377/5 है, जो 2018 में मुंबई वनडे में बनाया था।

रोहित वनडे में 8 बार 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश 150+ रन
रोहित शर्मा भारत 8
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 6
सचिन तेंदुलकर भारत 5
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 5

रोहित एक कैलेंडर ईयर में 7 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

खिलाड़ी देश शतक साल
सचिन तेंदुलकर भारत 9 1998
सौरव गांगुली भारत 7 2000
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 7 2016
रोहित शर्मा भारत 7 2019

दो साल बाद कोहली शून्य पर आउट
कोहली 2 साल बाद 45वें मैच में शून्य पर आउट हुए। पिछली बार 17 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में बगैर खाता खोले आउट हुए थे। तब कोहली 4 गेंद खेलकर कुल्टर नाइल की गैंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए थे।

रोहित इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा 2019 में अब तक 27 वनडे में 1,427 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इस दौरान रोहित का औसत 57.08 का रहा है। उनके बाद विराट कोहली 1292 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 26 मैच में 58.72 की औसत से यह रन बनाए हैं।

खिलाड़ी देश मैच रन
रोहित शर्मा भारत 27 1427
शाई होप वेस्टइंडीज 27 1298+
विराट कोहली भारत 25 1292
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 23 1141
बाबर आजम पाकिस्तान 20 1092

कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय

भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वे अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में सचिन 664 मैच के साथ पहले स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच
सचिन तेंदुलकर 664
महेंद्र सिंह धोनी 538
राहुल द्रविड़ 509
मोहम्मद अजहरुद्दीन 433
सौरव गांगुली 424
अनिल कुंबले 403
युवराज सिंह 402
विराट कोहली 400

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, इविन लुईस, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल और खैरी पियरे।