भारत बंद: बेटे का समर्पण नहीं आया काम, नहीं मिली एंबुलेंस, अस्पताल पहुंचने से पहले ही पिता की मौत

0
320

बिजनौर। भारत बंद में ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिली, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। भारत बंद के दौरान अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत की खबरें आईं। सोमवार को भारत बंद के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत समय पर अस्पताल न पहुंचने की वजह से हो गई। उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता को बचाने की पूरी कोशिश की, मगर उसका समर्पण भी काम न आया।

दरअसल, बिजनौर में एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद के दौरान प्रदर्शन की वजह से सही समय पर अस्पताल न पहुंचने की स्थिति में बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस समय पर बुजुर्ग को प्रदर्शन की वजह से अस्पताल नहीं पहुंचा पाया।

इस स्थिति में उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता को कंधे पर उठा कर करीब एक किलीमीटर तक पैदर चलता रहा, और जब अस्पताल पहुंचा, तब वहां पहुंचने पर पता चला कि उसके बुजुर्ग पिता की मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब सहित अन्य स्थानों पर आगजनी, गोलीबारी और तोड़फोड़ की खबरों के बीच कई राज्यों ने बंद के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया था और संचार एवं रेल समेत परिवहन सेवाएं अस्थायी तौर पर रोक दी थीं।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए। वहीं बिहार में भी मौत की खबरें आईं और उत्तर प्रदेश में भी मौत की घटना देखने को मिली।