भारत कोरोना : अब तक 112 लोग संक्रमित, ओडिशा में सामने आया पहला मामला

0
244
  • 157 देशों में संक्रमण और 6,515 मौत: अमेरिका ने 2 हजार हाईस्पीड टेस्ट लैब तैयार किए; पोप ने महामारी खत्म होने के लिए प्रार्थना की

नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 112 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में एक और संक्रमित पाया गया है, प्रदेश में मरीजों की संख्या अब 33 हो गई है जोकि पूरे देश में सबसे ज्यादा है। ओडिशा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। पटना में एक संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गया है। कोरोनोवायरस का कहर 157 देशों तक पहुंच गया। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा 6,515 तक पहुंच गया। राहत की बात ये है कि 77,753 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका के 29 राज्यों में स्कूल पूरी तरह अगले आदेश तक बंद कर दिए गए। डोनाल्ड ट्रम्प सरकार के मुताबिक, दो हजार हाईस्पीड लैब सोमवार से शुरू हो जाएंगी। पोप फ्रांसिस भी वेटिकन से निकलकर रोम की खाली सड़कों पर निकले। उन्होंने महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की।

महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिंपरी-चिंचवाड़ में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाया गया है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 33 हो गई है जोकि देश में सबसे ज्यादा है।

आईआईटी रुड़की ने नौ संदिग्ध छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में रखा
उत्तराखंड में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने कोरोना वायरस के संदिग्ध नौ छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में रखा है। इनमें एक विदेशी और आठ भारतीय छात्र हैं।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक आज
दिल्ली के निर्वाण भवन में आज कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के एक समूह की बैठक होगी।

ओडिशा में एक व्यक्ति संक्रमित
ओडिशा के स्वास्थ्य और शिक्षा प्रशिक्षण निदेशक डॉ सीबीके मोहंती ने कहा कि प्रदेश में कोरोनोवायरस के एक पॉजिटिव मामले का पता चला है। संक्रमित ने इटली की यात्रा की है। बाद में उसने दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए एक ट्रेन ली। मरीज भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती है।

जयशंकर ने पोम्पिओ से फोन पर की चर्चा
विदेश मंत्री एस.जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस संकट को लेकर फोन पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टगस ने रविवार को बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान दोनों शीर्ष राजनयिकों ने उन तरीकों पर बातचीत की जिनके जरिए भारत और अमेरिका इस वैश्विक चुनौती से निपट सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच 14 मार्च को यह बातचीत हुई थी।

ईरान से 53 भारतीयों को चौथा जत्था पहुंचा भारत
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था सोमवार को भारत पहुंचा। अभी तक कुल 389 भारतीयों को ईरान से भारत लाया जा चुका है। गौरतलब है कि ईरान से रविवार को 230 से अधिक भारतीयों का तीसरा जत्था नई दिल्ली पहुंचा था जिन्हें जैसलमेर के भारतीय सेना स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक रखा गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 53 भारतीयों (52 छात्रों और एक शिक्षक) का चौथा जत्था ईरान के तेहरान और शिराज से लाया गया है। इसके साथ ही कुल 389 भारतीय अभी तक ईरान से भारत आ चुके हैं। ईरान में भारतीय दल और ईरानी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं।’

महाराष्ट में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित
महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश के किसी भी राज्य के मुकाबले यह संख्या सबसे ज्यादा है।

पटना हाईकोर्ट में केवल जरूरी मामलों पर होगी सुनवाई
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पटना हाईकोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों पर ही सुनवाई की जाएगी।

बिहार में अस्पताल से भागा संदिग्ध मरीज
बिहार में एक कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज कल दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से भाग गया।  चिकित्सा अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि रोगी उस समय भागा जब उसे आइसोलेशन वार्ड में ले जाया जा रहा था। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है।

रविवार को 26 नए मामलों की पुष्टि
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को 26 नए मामलों की पुष्टि की, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 110 पहुंच गया है। इनमें से सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

700 समुद्री जहाजों को देश में नहीं मिली एंट्री
सरकार कोरोना का प्रसार रोकने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले 700 से ज्यादा जहाजों के 25 हजार से ज्यादा यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को अपने प्रमुख बंदरगाहों पर उतरने नहीं दिया गया। जहाजरानी मंत्रालय के मुताबिक, 13 मार्च तक चीन व प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले 703 जहाज भारतीय तटों पर पहुंचे, जिनमें 25,504 यात्री व चालक दल के सदस्य सवार थे। इन जहाजों को चिह्नित स्थान पर लंगर डालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन किसी यात्री को उतरने नहीं दिया गया।

14 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

14 राज्यों में सरकार के आदेश के बाद स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इन राज्यों में सार्वजनिक कार्यक्रमों और ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। उधर, ईरान में फंसे 53 भारतीयों को सोमवार तड़के वापस लाया गया। विदेशों से अब तक 1490 भारतीय निकाले जा चुके हैं

5 राज्यों में 13 मरीज ठीक हुए

राज्य ठीक हुए मरीज
उत्तर प्रदेश 4
राजस्थान 3
केरल 3
दिल्ली 2
तेलंगाना 1

कहां से कितने भारतीय निकाले गए?

देश निकाले गए भारतीय
चीन 766
जापान 124
ईरान 389
इटली 211

सोमवार को ईरान से 53 भारतीय लाए गए

ईरान के तेहरान और शिराज शहर से लाए गए सभी 53 लोगों को राजस्थान के जैसलमेर में सेना के क्वारैंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इवैकुएशन में मदद करने के लिए ईरान के भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस बीच जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत-अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।