ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम

0
148
  • रोहित शर्मा का कैच छोड़ना पड़ रहा विपक्षी टीम को भारी, 4 में से तीन बार लगाया शतक
  • वर्ल्ड कप में रोहित की चौथी सेंचुरी, संगकारा का वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर
  • वर्ल्ड कप में रोहित के अबतक 5 कैच ड्रॉप हुए, लगाए हैं चार शतक
  • साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी
  • रोहित शर्मा अबतक वर्ल्ड कप 2019 में 544 रन बना चुके हैं

स्पोर्ट्स डेस्क

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (104) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी, लेकिन 48 ओवर्स में 286 रन बनाकर सिमट गई और मैच हार गई।

विश्व कप में रोहित शर्मा शतक पर शतक जड़ रहे हैं। इसमें उनकी कमाल की बैटिंग के साथ-साथ किस्मत का भी साथ है। टूर्नमेंट में अब तक उनके पांच कैच टपके हैं। रोहित द्वारा लगाए जा चुके चार शतक यह साफ दर्शाते हैं कि उन्होंने इन सभी जीवनदान का भरपूर फायदा भी उठाया है। वर्ल्ड कप में शतकों का रेकॉर्ड बनाने के साथ-साथ रोहित के नाम एक अन्य रेकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। यह रेकॉर्ड सबसे ज्यादा बार ड्रॉप होने का है।

आइए जानते हैं कि जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा?

जीत के बाद के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के इस विश्व कप में प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब क्रिकेट खेली है। जब तक आखिरी गेंद फेंकी गई तब तक वह मैच में थी। उन्होंने सकारात्मकता से बल्लेबाजी की।’

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस बात पर उन्होंने कहा, ‘अंकतालिका में आपके नाम के सामने क्वालीफाई लिखा हो, यह देखना एक सुखद अहसास है। यह हमें अच्छी मानसिकता में रखेगा।’ बता दें कि भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रेश किया था।

इसके अलावा कोहली ने हिटमैन रोहित शर्मा और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। रोहित के बारे में विराट ने कहा, ‘मैं उन्हें काफी लंबे समय से देख रहा हूं और इसलिए कह सकता हूं कि वह वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जब वह इस तरह से खेलते हैं तो सभी को बहुत खुशी होती है।’

वहीं, शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) को लेकर कोहली ने कहा, ‘उनके ओवर हमारे लिए हमेशा से अहम रहे हैं इसलिए हम उन्हें हमेशा चार ओवरों के बाद रोक लेते हैं। वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और जानते हैं कि कब क्या करना है।’

वर्ल्ड कप में मंगलवार का दिन भारतीय फैंस और टीम इंडिया के लिए खास रहा। अपने आठवें मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 28 रन से हारकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में एंट्री की तो वहीं मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लग गई। टीम इंडिया की तरफ से की तरफ से रोहित शर्मा तो बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अस हसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।