चीन को फिर झटका देगा भारत, चालू घाटा पाटने सरकार वस्तुओं का कम करेगी आयात

0
372

नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश का चालू खाता नियंत्रण में रखने और गिरते रुपये को थामने के लिए कुछ सामानों के आयात में कटौती करने का मन बना रही है। पाबंदी के लिहाज से जिन सामानों पर नजर होगी, उनमें ज्यादातर चीन से आयातित वस्तुएं हैं क्योंकि भारत का चीन के साथ 63 अरब डॉलर (करीब 45 खरब रुपये) से अधिक का व्यापार घाटा है।
India will shock China again; Government will reduce current losses by importing goods
ऐसे गैर-जरूरी सामानों की लिस्ट में फिनिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, कुछ कपड़ों, आॅटोमोबील्स और घड़ियों जैसे टिकाऊ कन्ज्यूमर प्रॉडक्ट्स आदि शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा, सरकार के संभावित फैसले का टेलिविजन, कैमरा जैसे आइटम्स पर भी पड़ सकता है।

सोने का आयात भी घटेगा?
हालांकि, सोना सबसे महंगे आयात की लिस्ट में शामिल है, लेकिन अर्थशास्त्री इसमें कटौती को लेकर उहापोह में हैं क्योंकि ऐतिहासिक घटनाएं बताती हैं कि जब कभी भी सोने के आयात पर पाबंदी लगी, इसकी देश में तस्करी बढ़ गई। ध्यान रहे कि यूपीए सरकार ने 2013 में चालू खाता घाटा बढ़ने के बाद सोने के आयात में कटौती के लिहाज से इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी थी।

व्यापार घाटा बढ़ाता है सोना
पिछले वित्त वर्ष में भारत में 33.7 अरब डॉलर (करीब 24 खरब रुपये) मूल्य का सोना आयात हुआ था जो निर्यात और आयात के बीच का अंतर बढ़ाने का बड़ा कारक साबित हुआ। सरकार सोने का आयात घटाने के मकसद से ही गोल्ड बॉन्ड्स और गोल्ड डिपॉजिट स्कीम्स लेकर आई।