बारिश के रुकने के बाद बरसे भारतीय बल्लेबाज, विराट सहित 5 बल्लेबाजों ने जमाया अर्धशतक

0
187

नई दिल्ली। भारत और क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया एकादश के बीच दौरे के इकलौते अभ्यास मैच में पहले दिन बारिश के नाम रहा और मैच नहीं हो सका। दूसरे दिन जब खेले शुरू हुआ तो भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। कप्तान विराट कोहली सहित 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए जोरदार फॉर्म का परिचय दिया है। अर्धशतक लगाने वालों में कप्तान विराट कोहली के अलावा, युवा पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।
Indian batsmen, Virat, 5 batsmen, half-centuries in fray after rain stopped
भारतीय टीम ने अब तक 89 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (1) और आर. अश्विन (0) फिलहाल मैदान पर हैं। यह अभ्यास मैच सिडनी में खेला जा रहा है। बता दें कि लगातार बारिश के कारण पहले दिन खिलाड़ी मैदान से दूर रहे और मौसम लगातार खराब ही रहा। सिडनी में मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी और लगभग पूरे दिन बारिश होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया और मैच नहीं हो पाया था।

इससे पहले दिन की शुरूआत में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरूआत खराब रही। लोकेश राहुल सिर्फ 3 रन के निजी स्कोर पर कोलमन की गेंद पर ब्रायंट के हाथों लपके गए। यह विकेट 16 रन के टीम स्कोर पर लगा। इसके बाद ओपनर पृथ्वी साव और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़ते टीम को संकट से उबार लिया।

96 रनों के टीम स्कोर पर अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी साव आउट हुए। उन्हें फैलिंस ने बोल्ड किया। पृथ्वी ने बेहद शानदार बैटिंग की और 69 गेंदों में 11 चौके जड़ते हुए 66 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद पुजारा और विराट ने मोर्चा संभाला और भारत को 150 रनों के पार पहुंचा दिया। हालांकि यहां 169 रनों के टीम स्कोर पर पुजारा का विकेट गिरा। 89 गेंदों में 54 रन बनाने वाले पुजारा को रॉबिंस ने बोल्ड किया।

कप्तान विराट कोहली 87 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट आरोन हार्डी के खाते में गया। हनुमा विहारी ने भी हाथ खोले और 88 गेंदों में 53 रन बनाए। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 123 गेंदों में 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। दूसरी ओर, वनडे के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 40 रन की पारी खेली।