भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एकता कपूर पर मामला दर्ज करने की मांग

0
693

TIO भोपाल

वेबसीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर मशहूर निर्माता एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भोपाल के थाना पिपलानी में इसकी शिकायत की गई है। भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में भारतीय सिनेमा मनोरंजन के नाम पर खुलेआम समाज में अश्लीलता परोस रहा है। जिसका प्रसारण बड़ी तेजी से वेब सीडी के माध्यम से किया जा रहा है।

वालीबुड प्रोड्यूसर एकता कपूर द्वारा पिछले दिनों भारतीय सेना के परिवार की महिलाओं को आधार बनाकर टिपल एक्स 2 सीरीज बनाई गई सेना के परिवार की महिलाओं को चरित्रहीन दिखाने की घिनौनी हरकत की। जिससे सेना का मनोबल बिगड़ने व मानसिक स्थिति बिगड़ने का प्रयास किया गया। एकता कपूर की घिनौनी हरकत पर संजय सिंह ठाकुर, दीपक सोनगरा, नरेश राजपूत, नरेंद्र ठाकुर, राजेश्वर सिंह, राकेश राजपूत सोनू राजपूत, कृष्णा बुंदेला, रविराज चंदेल सौरभ ठाकुर ने थाना प्रभारी पिपलानी को एकता कपूर के खिलाफ प्रकरण की जांच कर देशद्रोह का मुकदमा व एक्सएक्सएक्स वेबसीरीज पर प्रतिबंध लगाया जाए।