चांगवोन (साउथ कोरिया)। भारतीय युवा निशानेबाज हृदय हजारिका ने यहां चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया जबकि महिला टीम ने नए वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ पीला तमगा हासिल किया। फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया।
Indian youth got gold, women team not even in world shooting championship
फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा । हजारिका ने शूट आॅफ में बाजी मारी और स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। जूनियर (पुरुष) 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे।
सीनियर वर्ग में निराशा
सीनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोई भी भारतीय फाइनल में जगह नहीं बना सका। एशियाई खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट संजीव राजपूत 58वें स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले 55वें और अखिल शेरोन 44वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही।
भारत के ही नाम रहा एयर पिस्टल का गोल्ड
इससे एक दिन पहले एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी ने विश्व रेकॉर्ड के साथ इस चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड जीता जबकि सीनियर निशानेबाजों ने टीम सिल्वर मेडल हासिल किया। व्यक्तिगत स्पधार्ओं में एक बार फिर सीनियर निशानेबाज नाकाम रहे। सौरभ की स्पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा ने भी ब्रॉन्ज जीता जबकि भारतीय टीम सौरभ के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रही।