इंदौर सिंधी समाज द्वारा 21 लाख का शिक्षण शुल्क का वितरण

0
1451

TIO, इंदौर

दिनांक 21 जुलाई इंदौर सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाऔ द्वारा 21 लाख का शिक्षण शुल्क का वितरण किया जायेगा। प्रति वर्ष इंदौर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग अलग शिक्षण शुल्क का वितरण किया जाता था। इसमें विद्यार्थीयों को  एंव पालकों को काफ़ी कठिनाई  का सामना करना पड़ता था। इन सब बातों को ध्यान रखते हुए,समाज की विभिन्न संस्थाओ को एक साथ लाकर एक ही स्थान पर एक समान एक ही दिन शिक्षण शुल्क का वितरण किया जाये इस हेतू सिंधू एजयुकेशन फ़ाउंडेशन द्वारा समाज की सभी संस्थाओं को एक साथ जोड़कर प्रदेश मे पहली बार अनुठा कार्यक्रम किया जा रहा है।
श्री राजकुमार हरियानी समन्यवक ने बताया कि दिनाक 21 जुलाई रविवार 2019 को इदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी के मुख्य आतिथ्य मे सक्खर पैलेस 153 अमितेष नगर पर सुबह 10 बजे शिक्षण शुल्क का वितरण करेगी । इय अवसर पर होनहार बच्चो का ,सहयोगी सामाजिक संस्थाऔ एंव शैक्षणिक संस्थाओं का भी सम्मान किया जावेगा।

सच में इस सराहनीय कार्य

सच में इस सराहनीय कार्य मे सभी लोगों व संस्थाओं को भी सहयोग देना चाहिये ताकि समाज अपने सही मुलाम पर पहुंचे जिससे समाज का वो वर्ग आगे बड़े  जो पिछे रह गया है।
Attachments area