इंजन हटते ही इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन से पीछे खिसकी

0
161

रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा रेलवे हादसा होने से टल गया। इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस अपने आप करीब आधी किमी पीछे लुढ़क गई। गार्ड के साथ लगा एसएलआर कोच बेपटरी हुआ है। इसमें आधे में लगेज तो आधे में यात्री रहते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को अलग कर करीब 11.20 पर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि इंदौर से उदयपुर जा रही एक्सप्रेस का रतलाम में इंजन चेंज होता है। जब ट्रेन रतलाम पहुंची और इंजन हटाया गया तो रेक प्लेटफॉर्म से रिवर्स हो गया। किसी को कुछ समझ नहीं आया। करीब आधा किमी तक ट्रेन पीछे खिसकी और डेड एंड को तोड़कर आखिरी कोच पटरी से उतरकर पलट गया। हालांकि यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पलटे डिब्बे को अलग कर ट्रेन को फिर से रतलाम स्टेशन पर लाया गया. थोड़ी देर बाद ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई है। जांच के बाद कारणों का पता चलेगा


यात्री घबराए
ट्रेन के अचानक लुढ़कने से यात्री भी घबरा गए, जो यात्री प्लेटफॉर्म पर थे वे चौंके कि ट्रेन चल दी, दौड़कर ट्रेन पकड़ने लगे। वहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को भी कुछ समझ नहीं आया। जो एसएलआर डिब्बा बेपटरी हुआ है, उसमें भी करीब 40 यात्री थे। बेपटरी होकर डिब्बा एक तरफ लटक गया। यात्री डर गए, कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि आरपीएफ ने मौके पर स्थिति संभाली। कुछ यात्रियों का सामान डिब्बे में है, आरपीएफ ने लोगों की जानकारी ले ली ताकि उन तक उनका सामान सुरक्षित पहुंच सके। बताया जा रहा है कि जहां ये कोट पलटा है, वहां ट्रेक की ऊंचाई ज्यादा है। ट्रेन पटरी छोड़कर नीचे गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।