सरकार के आदेश से इंडस्ट्रीज घबराई: व्यापारी बोले – अचानक ऐसे आदेश क्यों

0
350

TIO BHOPAL

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद कई तरह की आशंका चलने लगी हैं। अब इसका असर ट्रांसपोर्ट से लेकर शादी हॉल, मॉल, सिनेमा, बाजारों पर सीधा पड़ने वाला है। CM के अचानक आदेश जारी करने के बाद व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले सभी चीजें खोलने के निर्देश जारी किए थे। स्थिति सामान्य होने लगी थी, लेकिन अचानक निर्देश देकर बंद करने का क्या मतलब है? अगर पहले से आशंका थी, तो इसे खोला ही क्यों?

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। एक बार फिर से सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी। दवाओं की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी। सभी तरह के इंजेक्शन, दवाओं, ऑक्सीजन, अस्पताल और बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। संदिग्ध पाए जाने पर फिर से आइसोलेशन में रखा जाएगा। सरकार और WHO के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। स्कूलों को 50% से ही चलाई जाएंगी। ऑनलाइन पढ़ाई की जाएगी। कलेक्टर और SP समेत सभी को निर्देश दिए जाएंगे। पूरा प्रदेश अलर्ट पर रहेगा। कार्यक्रम पर प्रतिबंध अभी नहीं लगा रहे, लेकिन नजर रख रहे हैं। मास्क लगाएं और दूरी बनाएं।

कैट के जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि इस तरह से अचानक चीजें बंद होने से व्यापारी टूट जाएगा। अगर पहले से आशंका थी, तो 17 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश क्यों दिए गए। अभी कुछ स्थिति सुधरना शुरू हुई थी, लेकिन रविवार दोपहर अचानक आए निर्देश के बाद कई तरह की आशंका जन्म लेने लगी हैं। कई व्यापारियों से बातचीत हुई है। हम सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे। इसके लिए जल्द ही व्यापारी संघों की बैठक कर कोरोना पर नजर रखने के साथ ही बाजारों में कैसे कोरोना गाइड लाइन का पालन कैसे कराएं, उस पर रणनीति तैयार करें। लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

अभी तो बुकिंग शुरू हुई थी
टेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र लाल ने बताया कि दो साल बाद शादियों को लेकर बुकिंग होना शुरू हुईं। अभी तक 200 लोगों की लिमिट होने के कारण बुकिंग नहीं हो रही थीं। प्रयास के बाद शासन ने 17 नवंबर को क्षमता 300 कर दी। ऐसे में दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक की बुकिंग हो चुकी थी। रविवार को अचानक आदेश जारी होने के कारण अब एक बार फिर से कई शंका होने लगी हैं।

अगर शादी के लिए संख्या कम की जाती है, तो बैंड से लेकर टेंट, शादी हॉल, किराना, सब्जी, डेयरी और घोड़ा उपलब्ध कराने वालों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है, लेकिन स्थिति को बिगड़ने से रोकने के सभी उपाय किए जाना जरूरी है।

यहां पर सीधा असर हो सकता है
पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे लो-फ्लोर बस, स्कूल बस, शादी हॉल, सिनेमा हॉल, मॉल, बाजार और कॉलेज पर पड़ेगा। उच्च शिक्षा मंत्री सोमवार को कॉलेज को लेकर नाई गाइड लाइन जारी कर सकते हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में 8,309 कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 236 लोगों की जान भी गई है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को राज्य के बॉर्डर पर RT-PCR टेस्टिंग अनिवार्य होगी। महाराष्ट्र में एक ओल्ड एज होम में 62 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया।BMC ने पिछले दो हफ्तों में कंट्रीज ऑफ कंसर्न से मुंबई पहुंचने वाले 466 यात्रियों को ट्रेस किया है। इनमें से 97 मुंबई से हैं और कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है। रविवार को वृंदावन में तीन विदेशी नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए लखनऊ प्रशासन ने नए नियम लागू किए हैं। अब लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स को RT-PCR टेस्ट कराना होगा और 8 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन भी होना पड़ेगा।

पढ़िए कोरोना से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट्स…

महाराष्ट्र में वृद्धाश्रम में 62 लोग कोरोना पॉजिटिव, 60 फुली वैक्सीनेटिड
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक ओल्ड एज होम में 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 55 वहां के रहने वाले हैं, 5 स्टाफ के लोग और 2 रिश्तेदार शामिल हैं। इनके अलावा और 5 लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इन 62 में से 60 लोग फुली वैक्सीनेटिड हैं।

वृंदावन में तीन विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के धार्मिक शहर वृंदावन में रविवार को तीन विदेशी नागरिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। अधिकारियों के मुताबिक, तीन विदेशी नागरिक मारिया देसम पाराडोस (47), डुमोउलिन फ्रेडरिक आर्मन्ड (44) और उग्ने डाउकाइट (30) करीब 15 दिन के लिए वृंदावन आए हुए थे।

समय पूरा होने पर वापस लौटने के लिए उन्होंने फ्लाइट में दिखाने के लिए अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव पाया गया। उनमें से एक का टेस्ट शनिवार को पॉजिटिव आया था और बाकी दोनों की रिपोर्ट रविवार को आई। तीनों को क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि अधिकारी यह नहीं बता सके कि तीनों किस देश के नागरिक हैं। डिस्ट्रिक्ट रैपिड रिस्पांस टीम के इंचार्ज डॉ. भूदेव सिंह के मुताबिक, तीनों के संपर्क में आने वाले 44 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

साउथ अफ्रीका से मुंबई लौटा युवक निकला कोविड पॉजिटिव
मुंबई में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा पैदा हो गया है। साउथ अफ्रीका से दिल्ली होते हुए मुंबई लौटे डोम्बिवली के एक युवक का कोविड-19 टेस्ट रविवार को पॉजिटिव पाया गया है। एडमिनिस्ट्रेशन ने युवक को आइसोलेट करते हुए उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट होने या नहीं होने की पुष्टि हो सके।

संक्रमित युवक साउथ अफ्रीका से 24 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था और वहां से मुंबई आया था। कल्याण-डोम्बिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की हेल्थ ऑफिसर डॉ. प्रतिभा पाटिल के मुताबिक, युवक की हालत फिलहाल पूरी तरह सामान्य है। उसके भाई का भी कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव निकला है। अन्य फैमली मेंबर्स का कोरोना टेस्ट सोमवार को कराया जाएगा। फिलहाल उन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। ​​​

अभी पूरी दुनिया डेल्टा वैरिएंट की मार से उबरने की कोशिश कर ही रही थी कि कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने दस्तक दे दी है। साउथ अफ्रीका में मिले इस नए वैरिएंट ने एक बार फिर से दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट्स और साइंटिस्ट की चिंता बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वैरिएंट कोरोना वायरस का सबसे संक्रामक और घातक वैरिएंट हो सकता है।

चिंता की बात ये है कि, पहचाने जाने के सिर्फ दो दिन में ही WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC) घोषित कर दिया है।

बता दें कि, दुनिया में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट को भी पहले VoC घोषित किया गया था। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला केस 24 नवंबर 2021 को साउथ अफ्रीका में मिला था। साउथ अफ्रीका के अलावा यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, इटली, बेल्जियम, बोत्सवाना, हांगकांग और इजराइल में भी इस वैरिएंट की पहचान हुई है। इस वैरिएंट के सामने आने के बाद दुनिया के कई देशों ने दक्षिणी अफ्रीका से आने-जाने यात्रियों पर रोक लगा दी है।