प्रीटी पैंटल्स फाउंडेशन स्कूल में अनेकता में एकता के रंग

0
830

प्रीटी पैंटल्स फाउंडेशन स्कूल में अनेकता में एकता के रंग देखने को मिले। एक साथ तीन सेलीब्रेशन हुए। संक्रांति, लोहडी और पोंगल। कुछ बच्चे पंजाबी परिधानों में सजकर आए थे। तो कुछ बच्चे साउथ इंडियन ड्रेस में दिखे तो कुछ पारंपरिक ड्रेसों में नजर आए तो कुछ पतंगबाज भी नजर आए। बच्चों ने इस अवसर पर खूब इंज्वाय किया।