भोपाल। बुधवार की सुबह भोपाल स्टेशन पर आई समता एक्सप्रेस से लगभग एक क्विंटल गांजा पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही स्पेशल टीम ने कोच की तलाशी लेना शुरू कर दी। टॉयलेट की छत से गांजा जब्त किया गया है। ट्रेन नं. 12807 समता एक्सप्रेस में डीआरआई आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के कई डिब्बों की तालाशी भी ली। पुलिस का कहना है कि मुखबिर से इसकी सूचना पहले से ही थी।
Intelligence team seized a large consignment of ganja in Samata Express
बुधवार की सुबह करीब 6 बजे दिशा पाटनी डीआरआई इंटेलिजेंस इंदौर टीम ने ट्रेन के कोच नं. एस-6 और एस-3 की शौचालय की छत की प्लाई खोलकर चेक किया तो एस -6 में 20 पैकेट गांजा और कोच एस-3 में 30 पैकेट गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
समता एक्सप्रेस में क्या हो रहा था, इस बात की किसी को भनक भी नहीं थी। मामले का पदार्फाश उस समय हुआ जब इंदौर की इंटेलिजेंस टीम ने ट्रेन के शौचालय की छत से 50 पैकेट करीब 1 क्विंटल गांजा बरामद किया। हालांकि ट्रेन की जांच पहले से की जा रही थी। पुलिस टीम को इसकी सूचना पहले से थी, पुलिस समय का इंतजार कर रही थी। पुलिस का कहना है कि तस्करों को पहले ही गिरफ्तारी कर लिया जाता, लेकिन टीम उन्हे गांजे के साथ पकड़ना चाह रही थी। हालांकि पुलिस टीम ने मौका मिलते ही भोपाल स्टेशन पर संदिग्ध तस्करों सहित 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। दो संदिग्ध से पुलिस पुछताछ कर रही है।
पैर पसार रहा नशे का करोबार
राजधानी भोपाल में नशे का कारोबार पैर पसार रहा है। प्रदेश के अन्य शहरों से भोपाल में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई किया जा रहा है। बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर गांजे की बड़ी खेप की जब्ती के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को खटलापुरा मंदिर के पास से हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान रईस मियां, के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब दस हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी रईस मियां के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।