आईएनएक्स मीडिया केस: तिहाड़ में पूछताछ के बाद ईडी ने चिदंबरम को किया गिरफ्तार

0
174

नई दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले जांच एजेंसी के तीन अधिकारियों ने तिहाड़ जेल जाकर उनसे पूछताछ की थी। बता दें कि चिदंबरम अबतक इसी मामले में सीबीआई की न्यायिक हिरासत में थे।

मंगलवार को विशेष अदालत ने ईडी के तीन अधिकारियों को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दी थी। पूर्व मंत्री के बेटे कार्ति और पत्नी नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ पहुंचे थे। गौरतलब है कि चिदंबरम सीबीआई द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 17 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। 21 अगस्त को गिरफ्तारी से लेकर अबतक चिदंबरम हिरासत में 55 दिन काट चुके हैं। मंगलवार को कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो एजेंसी पूछताछ के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है। इसी बीच, चिदंबरम ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर जमानत देने की मांग की है।

 

बता दें कि मंगलवार को कोर्ट ने ED को पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर 30 मिनिट तक पूछताछ करने की अनुमति दी है। इसके पूर्व सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट के सामने कहा था कि INX Media मामले में मनी लांन्ड्रिंग सीबीआई द्वारा दर्ज केस से अलग है।

पी चिदंबरम पर है भ्रष्टाचार का आरोप

पी चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए INX Media में भ्रष्टाचार हुआ था। सीबीआई और ईडी ने इस मामले में पी चिदंबरम की भूमिका पाते हुए उन्हें आरोपी बनाया था। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के पहले 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला था। जब अधिकारी पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे तो वे वहां से गायब होकर अंडर ग्राउंड हो गए थे।