मप्र सरकार ने केंद्र से मांगा ओडिशा कैडर का आईपीएस अफसर, बाला बच्चन ने नोटशीट पर किए साईन

0
378

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आईपीएस अफसर यतीन्द्र कोयल की सेवाएं एमपी को देने की मांग की है। राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। यतीन्द्र कोयल ओडिशा कैडर के आईपीएस अफसर हैं। यतीन्द्र कोयल को प्रतिनियुक्ति पर मध्य प्रदेश बुलाने की नोटशीट पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने साइन कर दिए हैं। नोटशीट केंद्र को भेज दी गयी है।
IPS officer of Odisha cadre, Bala Bachchan has signed on the notice sheet
यतीन्द्र कोयल 2000 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हैं लेकिन कैडर ओडिशा है। फिलहाल वो ओडिशा सरकार में आईजी क्राइम ब्रांच स्पेशल टास्क फोर्स है। कोयल सीएम कमलनाथ की पसंद बताए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अफसरों की जमावट भी धीरे-धीरे बदल रही है।

पुराने अफसर इधर से उधर किए जा रहे हैं और पसंदीदा और भरोसे मंद अफसर पास बुलाए जा रहे हैं। गुरुवार को ही सरकार ने प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अफसर एसीएस राधेश्याम जुलानिया और पीएस विवेक अग्रवाल को प्रदेश से बाहर प्रतिनियुक्त पर भेजने की तैयारी की। सीएम कमलनाथ ने फाइल पर साइन किए और अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। विवेक अग्रवाल फिलहाल पीएचई विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री हैं और राधेश्याम जुलानिया जल संसाधन विभाग के एसीएस हैं।