इरफ़ान की ‘पर्यावरण बचाओ’ कार्टून प्रदर्शनी 22 से

0
627

TIO भोपाल

कार्टूनिस्ट इरफ़ान की तीन दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी 22 फरवरी से भोपाल की स्वराज दीर्घ,रविन्द्र भवन परिसर में लगेगी । संस्कृति संचालनालय के बैनर तले लगने वाली इरफान की कार्टून प्रदर्शनी का सुबह 11 बजे राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा करेंगे । प्रदर्शनी में पर्यावरण जागरूकता से सम्बंधित लगभग तीस रगीन कार्टून और आदम कद कटआउट्स होंगे , जिनमे दुनिया में ग्लोबल वामिंग से उत्पन्न खतरे, वायु प्रदूषण, प्लास्टिक उपयोग , जल बचाओ , प्रदूषित जल और व्रल्शों-जंगलों को काटकर बाये जा रहे कंक्रीट जंगलों पर कटाक्ष किया गया है । मूलतः ग्वालियर में जन्मे कार्टूनिस्ट इरफ़ान , जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं।

अब तक लगभग 15 कार्टून प्रदर्शनीयें आयोजित कर चुके हैं . वह जापान फाउंडेशन की के निमंत्रण पर चयनित एशियाई कार्टूनिस्टों के साथ टोकियों ने प्रयावरण पर अपनी कार्टून प्रदर्शनी लगा चुके हैं. राजनैतिक कार्टूनों के अलावा इरफ़ान अब तक ‘बेटी बचाओ’ ; चुनाव आयोग के लिए ‘वोटर अवेयरनैस’ पर भी प्रदर्शनियां कर चुके हैं .

देश के कई प्रमुख अखबारों और पत्रिकाओं में उनके कार्टून प्रकाशित होते हैं । उल्लेखनीय है कि इरफान देश के पहले कार्टूनिस्ट हैं , जो प्रिंट के साथ इलेक्ट्रोनिक मीडिया में लाइव कार्टून प्रस्तुत करते हैं। हर चुनाव परिणाम के समय उनको लोग ABP NEWS के स्टूडियो में लाइव कार्टून और कमेंट के साथ देखते हैं । इरफ़ान के कार्टून NCRT के किताबों में राजनैतिक विज्ञानं विषय पर देश के स्कूली छात्र कई वर्षों से पढ़ रहे हैं  । प्रदर्शिनी भोपाल में 24 फरवरी शाम तक चलेगी ।