अभी भी जीवित है आईएसआईएस सरगना बगदादी, कई बार आई उसके मारे जाने की खबर

0
306

वॉशिंगटन। साल 2014 से इराक और सीरिया में कहर बरपाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस की जड़ें कमजोर होती जा रही हैं। हालांकि, इन बीते सालों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है इस आतंकी समूह का सरगना अबु-बकर अल बगदादी। बगदादी, एक ऐसा शख्स जिसकी मौत की खबर न जाने कितनी बार मीडिया में आ चुकी हैं और हर बार वह जिंदा पाया गया। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बीते साल जुलाई में दावा किया गया था कि बगदादी हवाई हमले में मारा गया लेकिन ताजा खबरों की माने तो बगदादी न सिर्फ जिंदा है बल्कि वह एक नए मिशन पर काम भी कर रहा है।
ISIS is still alive Baghdadi, many times the news of his death
‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ की मानें तो बगदादी ने दियार अल-जोर में बगदादी ने एक बैठक बुलाई जहां, उसने इस संगठन में दोबारा जान भरने की रणनीति पर चर्चा की। यह खुलासा इसी साल तुर्की और इराकी अफसरों द्वारा चलाए गए आॅपरेशन के दौरान पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके ने किया।

लड़ाके ने बताया,’संगठन की गंभीर परिस्थितियों के बावजूद बगदादी तत्काल अस्तित्व को बचाने की बजाय संगठन की विचारधारा को बचाए रखना चाहता है।’ इराकी टेलिविजन पर प्रसारित हुए एक विडियो में लड़ाके अबु जैद अल-इराकी ने बताया, ‘इस बैठक में आईएस के टॉप कमांडर्स और नई योजना तैयार करने वाली कमिटी के सदस्य भी मौजूद थे।’ यह मीटिंग साल 2017 के मध्य में हुई थी।

कई बार आईं मारे जाने की खबर
इस्लामिक स्टेट सरगना बगदादी ने सिर्फ एक बार जुलाई 2014 में अपनी फोटो खींचने की इजाजत दी थी। इसके बाद से वह दुनिया की नजरों से दूर ही रहा है। लंबे समय तक गायब रहने की वजह से उन असंख्य खबरों को भी बढ़ावा मिला जिसमें कहा गया कि बगदादी या तो मर गया है या फिर वह बेहद बुरी तरह से घायल और अपाहिज हो गया है।

इस तरह की अफवाहों के बावजूद, यूएस काउंटर टेररिजम आॅफिशल्स यह मानते रहे हैं कि बगदादी जिंदा है और वह इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों की संख्या बढ़ाने के लिए लंबे समय तक चलने वाली रणनीति पर काम कर रहा है। दरअसल, अमेरिका खुफिया जानकारियों और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर यह दावा करता है।

खुफिया जानकारियों और रिपोर्ट्स से यह भी पता लगता है कि बगदादी ने दुनिया से ही नहीं बल्कि अपने संगठन के लड़ाकों से भी खुद को अलग कर रखा है। रिपोर्ट्स की माने तो बगदादी ने हाल के सालों में अपना ध्यान विचारधारा को बचाए रखने पर लगा दिया है ताकि इराक और सीरिया में आईएस को हो रहे भौतिक नुकसान से उबरा जा सके। नैशनल काउंटर टेररिजम सेंटर के डायरेक्टर पद पर रह चुके निकोलस रसमसेन ने कहा, ‘जब वे मोसुल और रक्का में हार रहे थे, तब भी हमें यह संकेत मिल रहे थे कि वे एक नया संगठन शुरू करने जा रहे हैं।’

स्वयंघोषित इस्लामिक स्टेट संचालक ने वॉशिंगटन पोस्ट को एक इनक्रिप्टिड मेसेज के जरिए बताया, ‘बगदादी, जो आतंकी बनने से पहले यूनिवर्सिटी प्रफेसर रहा है और दो अन्य टॉप कमांडर्स ने इराक और सीरिया दोनों जगह पहले इंटरनेट के जरिए बच्चों की भर्ती के सिद्धांत को प्रमुखता दी थी। लेकिन अब टॉप पदों पर बैठे लोगों को यह यकीन हो चला है कि अगर इस्लामिक स्टेट खत्म भी हो जाए तो भी वे अगली पीढ़ी को शिक्षा के जरिए प्रभावित कर सकते हैं। यही वजह है कि वे अब शिक्षा में बदलाव कर रहे हैं ताकि स्कूल के बच्चों को प्रभावित किया जा सके।’

मीडिया रिपोर्ट्स में साल 2014 से लेकर अब तक बगदादी करीब आधा दर्जन बार मारा जा चुका है। रूसी या यूएस के हवाई हमलों में करीब 3 बार बगदादी के मारे जाने की खबर आ चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि बगदादी को सीरियाई सेना ने गिरफ्तार कर लिया है या उसे जहर देकर मार दिया गया है।