फिल्म स्टार्स जैसे ही खाली वक्त पाते हैं, विदेश चले जाते हैं मौज-मस्ती और सैर-सपाटा करने। जैकलिन भी आजकल यूरोप गई हैं और आज उनका बर्थडे है। यहां वह अपनी मां और करीबी दोस्तों के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगी। उनका यह 33वां बर्थडे है। हमारे सहयोगी वेब पोर्टल से बातचीत में बताया कि इस टूर पर वह सब करने वाली हैं जो उनको पसंद है।
Jacqueline is celebrating Birthday in Europe
खाने-पीने से लेकर शॉपिंग, और नई-नई जगहों पर घूमने से लेकर सब कुछ। उन्होंने बताया, ‘अभी तक पूरा साल काफी हैक्टिक रहा। मुझे खुशी है कि अब मैं अपने और अपने परिवार के लिए वक्त निकाल पाई और अब मैं अपने इस खास दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगी।’
इस साल के यादगार अनुभव के बारे में उनका कहना है कि ‘जुड़वां 2’ और ‘रेस 3’ और उनके अपने फैशन ब्रांड की लॉन्चिंग उनके लिए यादगार रहीं। अगले साल की विशलिस्ट के बारे में उनका कहना है, ‘मुझे कुछ चीजों से बहुत लगाव है और उनमें से एक है पियानो बजाना, हॉर्सराइडिंग और कुकिंग। ये सब करने के लिए मैं कुछ दिन के लिए काम से भी छुट्टी ले लेती हूं।
मैं उर्दू भी सीखना चाहती हूं। यह भाषा बहुत ही खूबसूरत है। जब भी मैं इस भाषा के कुछ अच्छे शब्द सुनती हूं तो उसे लिख लेती हूं। और फिर इन्हें अपनी बातचीत में इस्तेमाल करने की कोशिश करती हूं।’