जयपुर। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद महुआ सीट से निर्दलीय विधायक बने ओमप्रकाश हुड़ला ने मतदाताओं का आभार जताने की अनूठी पहल की है। हुड़ला ने मंगलवार को महुआ कस्बे के बाजार में बैठकर मतदाताओं के जूते पॉलिश किए। विधायक की इस पहल को लोगों ने बेहद सराहा। इस दौरान वहां काफी संख्या में हुड़ला के समर्थक व लोग मौजूद रहे।
Jaipur: A unique initiative to give thanks to the MLA, sitting in the market to polish boots made by voters
राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार में संसदीय सचिव रहे ओमप्रकाश हुड़ला ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव में हुड़ला ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा को करीब नौ हजार मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था।