jammu & Kashmir: पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का अफसर शहीद, महिला की मौत

0
354

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में उरी सेक्टर के निकट नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सेना का अफसर शहीद हो गया जबकि नागरिक की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से सुबह से गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले, रविवार को भी कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ था।

21 और 22 दिसंबर की रात भी पाकिस्तानी सेना ने मेंढर, कृष्णा घाटी और पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया

नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी
पिछले कई दिनों से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर तंगधार और कंजलवाड़ सेक्टर में गोलीबारी कर रहा है। 21 दिसंबर को राजौरी जिले के केरी बटाल और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में भी पाकिस्तान की बैट टीम ने फायरिंग की थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था जबकि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए थे।

5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद, पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

COMMENT