जसप्रीत बुमराह हैं स्विंग के नए सुल्तान, किसी बल्लेबाज के पास नहीं है तोड़!

0
227

नई दिल्ली

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा जमैका टेस्ट जसप्रीत बुमराह की हैटट्रिक के लिए जाना जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने। एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट में कुल 6 विकेट (पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 5 विकेट) झटकने वाले बुमराह की स्विंग गेंदें दूसरे टेस्ट में भी टी-20 के वर्ल्ड चैंपियन टीम को समझ नहीं आ रही है। पहली पारी में 10 में से 6 विकेट बुमराह के नाम ही रहे थे।

स्विंग से मिली हैटट्रिक
बुमराह ने पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर हैटट्रिक पूरी कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। रोचक बात यह है कि ये सभी विकेट उन्हें स्विंग से ही मिले।

यवराज सिंह भी हुए कायल
बुमराह की तारीफ करने वालों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, दिग्गज ओपनर वीरेंदर सहवाग, पूर्व कप्तान एमएस धोनी सहित कई दिग्गज शामिल हैं। सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि बुमराह जैसा खास प्रतिभाशाली बोलर बहुत-बहुत सालों में एक ही सामने आता है। इस दौरान उन्होंने अपना बुमराह के साथ पहला अनुभव साझा करते हुए बताया, ‘मैंने उन्हें पहली बार साल 2013 में मोहाली स्टेडियम में रणजी ट्रोफी के एक मैच में खेला था। तब हम गुजरात के खिलाफ खेल रहे थे। मैंने उनके 4 ओवर के स्पेल का सामना किया था और मुझे तभी अहसास हो गया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विनर साबित होने वाले बोलर बनेंगे।’

कप्तान को दिया हैटट्रिक का श्रेय
‘बीसीसीअई टीवी’ पर कोहली को दिए इंटरव्यू में बुमराह ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे नहीं पता था, मैं इस अपील के बारे में निश्चित नहीं था। मुझे लगा कि यह बल्ला था इसलिए मैंने ज्यादा अपील नहीं की थी, लेकिन अंत में यह अच्छा रिव्यू निकला। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे यह हैटट्रिक कप्तान की बदौलत मिली।’ बुमराह ने कहा, ‘कभी-कभार जब विकेट से इतनी मदद मिलती है, जैसा हमने पिछली पारी में भी देखा कि इसमें काफी उछाल था और उन्हें काफी उछाल मिल रहा था। उन्हें मूवमेंट भी मिल रहा था।’

भारत के लिए तीसरी हैटट्रिक
इस तरह जसप्रीत बुमराह टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने, जबकि वेस्ट इंडीज में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने। हैटट्रिक की बात करें तो बुमराह से पहले भारत के लिए हरभजन सिंह (रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न) ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैटट्रिक ली थी। वह टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे। उनके बाद यह कारनामा तेज गेंदबाज इरफान पठान (सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ) ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। यह मैच कराची में खेला गया था।