जया आज हुईं 70 की, पुत्रवधू से भी ज्यादा दिखती हैं खूबसूरत

0
388

मुंबई। हम अगर किसी ऐसी अभिनेत्री की चर्चा करें, जिसने अपनी सादगी और अभिनय क्षमता से लोगों का दिल जीता और यह बताया कि अभिनेत्रियां सिर्फ शोपीस नहीं, तो हमारे जेहन में सबसे पहला चेहरा उभरता है जया भादुड़ी का। जी हां, जया भादुड़ी जिन्हें आज हम जया बच्चन के नाम से ज्यादा जानते हैं। जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

अपनी यूनिक एक्टिंग स्टाइल से उन्होंने इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। या का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में हुआ था। 70 की उम्र में भी अपनी पुत्रवधू से ज्यादा खूबसूरत लगने वाली जया बच्चन का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दिल पर काबू करने वाली जया बच्चन का जलवा इस उम्र में भी कायम है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अभिषेक-श्वेता के साथ जया की बहुत खास तस्वीर शेयर करते हुए 70 बरस पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे। प्यार और साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर स्वागत। वह एक पत्नी और मां हैं।।और वह अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ हैं।’

अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया के जन्मदिन के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की। जूनियर बच्चन ने लिखा, ‘आप मेरे लिए पूरी दुनिया हैं। जन्मदिन की बधाई। या एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सिर्फ ग्लैमर से नहीं बल्कि अपने अभिनय क्षमता से लोगों का दिल जीत लिया। पर्दे पर वे बिलकुल एक आम महिला नजर आई, लेकिन उनका अभिनय इतना जबरदस्त था कि वह लोगों की पहली पसंद बन गई, फिल्में उनके नाम पर हिट होने लगीं। या बच्चन ने 15 साल की छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग में अपना जौहर बिखेरना शुरू कर दिया था।

निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म महानगर में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। इसके बाद जया ने एफटीआई से एक्टिंग का कोर्स किया और वहां से गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। एक्टिंग कोर्स करने के बाद जया के एक्टिंग हुनर में जैसे पर ही लग गए थे। जया बच्चन ने फिल्म उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर हजार चौरासी की मां, फिजा, कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी फिल्मों में उम्दा अभिनय किया और पुरस्कृत भी हुईं।