चेन्नै। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं पर उनके बैंक खातों और बकाए इनकम टैक्स से जुड़े संकट अब भी जिंदा हैं। पता चला है कि उनके बैंक खातों में हर महीने पैसे जमा किए जा रहे हैं। ये पैसे जयललिता के व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों के किराए से आ रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमें सूचना मिली है कि जयललिता के बैंक खातों में हर महीने पैसे जमा किए जा रहे हैं। ये पैसे उनके कोडानाड एस्टेट समेत अन्य व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों से किराए के रूप में आ रहे हैं।’
Jayalalitha is not alive, her bank account, money deposited every month
जयललिता की मौत के बाद भी उनका टैक्स एरियर बढ़ता जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस एरियर को चुकता करने और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सामने नहीं आ रहा है। डिपार्टमेंट को पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से 2016-17 और 2017-18 का इनकम टैक्स रिटर्न अब तक नहीं प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने दो दिन पहले यह कहकर सबको चौंका दिया था कि जयललिता के प्रसिद्ध पोएस गार्डन घर समेत चार संपत्तियों को 16 करोड़ रुपये के आईटी बकाए के लिए वर्ष 2007 में ही अटैच कर दिया गया था। जयललिता का निधन 5 दिसंबर, 2016 को हुआ था।