कुक्षी (धार)। जयस एक विचारधारा है, जो भी दल इसे समर्थन करते हुए छह लोकसभा सीटों पर हमें सहयोग करेगा, हम उसका साथ देंगे। जयस लोकसभा में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहता है। आपके सहयोग से जयस ने मध्यप्रदेश विधानसभा में जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए जय आदिवासी नारे के साथ प्रवेश किया है। चाहते हैं कि इसी प्रकार संसद में भी प्रवेश करेंगे।
jayas kee baithak mein bole alaava, kaha- chhah seeton par jo hamen sahayog karega, usee ka denge saath
जयस की राजनीतिक राजधानी कुक्षी है और इस मंच से मैं यह ऐलान कर रहा हूं कि हम एकजुटता के साथ एक विचारधारा से आगे बढ़े तो जयस अकेले दम पर 2023 में आदिवासी मुख्यमंत्री बना सकता है। ये बातें मंगलवार को जयस की कृषि उपज मंडी में आयोजित महापंचायत में राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने बड़ी संख्या में मौजूद आदिवासी समाजजन को संबोधित करते हुए कही। जयस समाज के अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को अपना अधिकार दिलाने के लिए पांचवीं अनुसूची लागू कराने की लड़ाई लड़ने के साथ उसे धरातल पर उतरवाने का पूरा प्रयास करेगा।
केंद्र सरकार को भेजा 13 पॉइंट का रोस्टर पत्र
डॉ. अलावा ने कहा कि मैंने 13 पॉइंट का रोस्टर पत्र केंद्र सरकार को भेजा है। इसमें आदिवासियों के हितों की रक्षा से जुड़े बिंदु हैं। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार से बैकलॉग पदों की भर्ती व अतिथि शिक्षकों से वचन पत्र में किए वादों को पूरा करने की मांग की है। जयस किसी दल से बंधा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवानसिंह सोलंकी व रक्षा बामनिया जैसे युवा जयस विचारधारा से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो जयस पूरा सर्मथन करेगा। परिवारवाद व वंशवाद की राजनिति को छोड़कर युवाओं को राजनीति में मौका मिलना चाहिए।
डॉ. अलावा ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था, विश्वास दिलाया था कि मध्यप्रदेश सरकार में जयस की भागीदारी रहेगी, परंतु सरकार में जयस का मंत्री नहीं बना पाई। अपने वादों से मुकर गई। आने वाले समय में हमें यह ध्यान रखना है हमें 2023 की रणनीति बनाकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ना है। सीनियर एडवोकेट आनंद मोहन माथुर ने कहा कि प्रदेश में ट्रायबल एडवाइजर काउंसलिंग बनाकर डॉ. हीरालाल अलावा को उसका अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, जिससे आदिवासी समुदाय का शोषण रुक सके।
पीले झंडे लहराते निकाली रैली
सभा के पूर्व बाग रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर के सामने से जयस कार्यकतार्ओं ने रैली निकाली। इसमें जयस कस पीले झंडे बड़ी संख्या में लहरा रहे थे। वहीं लोक नर्तक कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व प्रदेश के कई हिस्सों से जयस प्रतिनिधि पहुंचे थे। मंच पर अतिथियों और पटेल समुदाय का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सभा को डॉ. आनंद राय इंदौर, रक्षा बामनिया खरगोन, अमित तड़वी महाराष्ट्र, मदन वास्केल, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल, मदन वास्केल, लक्ष्मण सेनानी आदि ने संबोधित किया। संचालन रविराज बघेल व गेंदालाल रणदा ने किया। आभार जयस प्रदेशाध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा ने माना।