कांग्रेस को झटका देने के मूड़ में जेडीएस, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का कर सकती है ऐलान

0
191

बेंगलुरु। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा चुनाव रूपी महासमर में मात देने के लिए राष्ट्रीय गठजोड़ बनाने में लगी कांग्रेस पार्टी को दक्षिण भारत के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कर्नाटक में झटका लग सकता है। कर्नाटक में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने कहा है कि तीन राज्यों में हुए चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस अकेले फैसले ले रही है। साथ ही संकेत दिया कि अगर उसने ऐसा करना बंद नहीं किया तो वह अकेले लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।
JDS in the indelible blow to Congress, declares Lok Sabha election alone
जेडीएस ने बुधवार को कांग्रेस को छोड़कर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए जैसा कि वह अगस्त में हुए पंचायत चुनाव में कर चुकी है। जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। उधर, जेडीएस के प्रवक्ता कहते हैं कि पार्टी के नेताओं की एक राय है कि दोनों दलों में ‘फ्रेंडली फाइट’ हो।

गौड़ा ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता हूं कि इस तरह का कोई आरोप मेरे कंधों पर आए। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कांग्रेस पार्टी हमारे साथ कितने सम्मान के साथ व्यवहार करती है।’ दोनों दलों में मतभेद की ताजा वजह कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार द्वारा संचालित बोर्डों और निगमों में एकतरफा नियुक्ति का ऐलान है जिसमें कुछ ऐसे भी हैं जो जेडीएस मंत्रियों के विभागों के अंतर्गत आते हैं।

यही नहीं कांग्रेस ने अपने पार्टी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सचिव बना दिया है जिससे जेडीएस नाराज हो गई है। गौड़ा ने कहा, ‘मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि हमारी पार्टी को बोर्ड और निगमों में एक-तिहाई हिस्सा मिल रहा है। लेकिन जो हिस्सा हमें मिला है उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिसमें हमारा हिस्सा बहुत कम है या उसे बजट से कोई सहायता नहीं मिलती है।’

गौड़ा ने कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। उधर, जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने कहा, ‘हमने अक्सर देखा है कि कांग्रेस पार्टी बड़े भाई जैसा व्यवहार करती है। इसलिए हमारे पार्टी कार्यकतार्ओं और नेताओं की राय है कि हमें राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।’ राज्य में अगर ऐसा हुआ तो एचडी देवगौड़ा हासन और बेंगलुरु नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।